क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल का दूसरा दिन, सट्टेबाजों की दुनिया, किसे चाहिए सभ्य पुलिस सहित कई पहलुओं पर चर्चा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दून कल्चरल एण्ड लिटरेरी सोसाइटी की ओर से वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय समारोह में क्राइम से संबंधित जानेमाने लेखक, फिल्म निर्माता, कलाकार और ऐसे पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं, जो समय समय पर अपनी लेखनी का लोहा मनवाते रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरे दिन की शुरुआत आकर्षक सत्र ‘सट्टेबाजों की दुनिया के अंदर: मैच फिक्सिंग’ के विशेष सत्र के साथ हुई। इसमें प्रशंसित लेखक नीरज कुमार ने एक खुलासा करते हुए कहा कि “मेरी लेखन में कोई पृष्ठभूमि नहीं थी। लेखक ने कहा कि ‘डायल डी फॉर डॉन’ सीबीआई में उनके कार्यकाल के दौरान ग्यारह जांचों के जटिल विवरणों पर प्रकाश डालता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

‘शहर में कर्फ्यू, रामगढ़ में हत्या’ के लेखक एवं पूर्व डीजीपी विभूति नारायण राय ने किसे चाहिए सभ्य पुलिस, विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस के चरित्र में व्यापक सुधारों की जरूरत है। पुलिस को ज्यादा लोकतांत्रिक और जनता की मित्र पुलिस होनी चाहिए। ऐसी ही पुलिस की अपेक्षा सभी करते हैं। इस दिशा में और प्रयास होने चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साईबर एंकाउंर्टस पर हुए एक विशेष सत्र में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि साईबर अपराधी का हजारों मील दूर होना, साईबर अपराध के डिजिटल फूटप्रिंट न होने के कारण साईबर अपराध तेजी से बढ़े हैं। उन्होने कहा कि फेक न्यूज के अतिरिक्त, डीप फेक में सही की पहचान करना मुश्किल एवं चुनौतिपूर्ण कार्य है। वर्तमान में डीप फेक पुलिस के लिए बहुत बडा चैलेंज है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने पाठकों के सवालों के जवाब देते हुए कहा की साईबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए टेलिकॉम कम्पनियों एवं बैंकों को अपने सिस्टम को ओर अधिक साईबर सिक्योर बनाना होगा। उन्होने बताया कि आरबीआई इस दिशा में पूर्व में ही बैंको एवं फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट को निर्देश जारी कर चुका है। उन्होने आमलोगों से अपील की कि सस्ते लोन के लिए चाईनिज एप के चक्कर में बिल्कुल न फसें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सत्र में पैनलिस्ट के रूप में मौजूद रहे ओपी मिनोचा ने बताया कि सोशल मीडिया में हर चीज पोस्ट न करें। उन्होने कहा कि अनजान वीडियो कॉल उठाना रिस्की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के विभीन्न पहलूओं में प्रकाश डाला। इस सत्र का संचालन डॉ. अनुपमा खन्ना (मॉडरेटर) ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही लिटरेचर फेस्टिवल में ‘वो 24 घंटे’, ‘हौसलानामा’, ‘द प्राइम टारगेट’, ‘रॉ हिटमैन’ जैसी कृतियों को उत्सुक और जिज्ञासु दर्शकों के सामने पेश किया। ‘इंडियाज नार्कोस एंड अदर ट्रू क्राइम्स’ जैसी वास्तविक जीवन की अपराध कहानियों की खोज और ‘बार्ड ऑफ ब्लड’, प्रतिष्ठित ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी श्रृंखलाओं में अपराध के चित्रण ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘मर्डर्स इन द सिटी ऑफ जॉयज़ एंड हिल्स’ जैसे सत्रों ने अपराधों की जांच और विभिन्न संदर्भों में उनके चित्रण पर अंतर्दृष्टि प्रदान की । महोत्सव ने ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ जैसी चर्चाओं के साथ क्षेत्रीय अपराध पर भी गहराई से प्रकाश डाला, कार्यक्रम में फिल्म निर्माण, साहित्य, कानून प्रवर्तन और कहानी कहने के क्षेत्र से उल्लेखनीय हस्तियों भी मौजूद रहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऋचा एस मुखर्जी ने कहा कि मैं हास्य लेखन की ओर आकर्षित हूं, क्योंकि यह मुकाबला करने का तंत्र है और अपराध और हास्य दोनों का मिश्रण काफी कठिन है। ऋचा और सलिल दोनों ने अपनी पुस्तक के पात्रों के बारे में बात की और सलिल देसाई ने इंस्पेक्टर सरलकर के बारे में बात की और बताया कि यह किरदार मूल रूप से कितना अस्पष्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘दलदल’ सत्र में ओपी सिंह और केपी सिंह जेलों में महिलाओं और उनकी स्थितियों के बारे में बात कर रहे थे। साथ ही बताया कि पुलिस इस बारे में क्या कर सकती है। खाकी:द बिहार चैप्टर के लेखक इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अमित लोढ़ा ने कहा कि मैं अपराधियों का महिमामंडन नहीं करना चाहता, लेकिन अगर अपराधी ही नहीं होंगे, तो हम जैसे पुलिस अधिकारी कैसे रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।