विश्वकप से पहले भारतीय टीम को दूसरा झटका, बुमराह हुए टीम से बाहर, अब इन चार पेसरों में से एक की खुलेगी किस्मत

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जसप्रीत बुमराह के विश्वकप से बाहर होने की जानकारी दी गई। बताया गया कि उनकी कोई सर्जरी नहीं होगी, लेकिन वह चार से छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। बुमराह टीम के साथ तिरुवनन्तपुरम गए थे, लेकिन वहां एक दिन अभ्यास करने के बाद बेंगलुरु चले गए। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वापसी के बाद ही किया था आराम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 में बुमराह को जब प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया था, तब कई सवाल उठे थे। वापसी के बाद भी कोई खिलाड़ी कैसे आराम ले सकता है? तब यह बहस तेज हो गई थी कि क्या वह अभी भी चोटिल हैं? क्या बुमराह दोबारा चोटिल हुए हैं? क्या चयनकर्ता उन्हें विश्व कप से पहले टीम में लाने की जल्दबाजी कर रहे हैं? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब इन चार गेंदबाजों में से एक को मिल सकता है मौका
अब सवाल ये है कि किस गेंदबाज को टीम में स्थान मिलेगा। इस समय चार नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। ये नाम हैं-मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, उमरान मलिक, उमेश यादव। इनमें मोहम्मद शमी और दीपक चाहर स्टैंड-बायी में पहले से शामिल थे। शमी फिलहाल कोरोना से स्वस्थ हुए और वह मैच भी कम खेले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुमराह के हटने के बाद भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।