गंगा उत्सव के अवसर पर स्काउट और गाइड ने उत्तरकाशी में निकाली जागरूकता रैली
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरकाशी में स्काउट एवं गाइड ने जागरूकता रैली निकाली। गंगा उत्सव स्वच्छता एवं जागरूकता रैली का को कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी से मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवी भी शामिल थे।
इस दौरान उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया। गंगा की महत्ता एवं अविरल स्वच्छता के बारे में नारे लगाते हुए शहर भर में भ्रमण के दौरान बिना मास्क चलने वालों को मास्क वितरित किया गया। दो गज की दूरी है बहुत जरूरी, बार- बार धोते रहें हाथ, आदि के बारे गीतों एवं नारों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया
इस मौके पर स्काउट और गाइड जिला संस्था के की ओर से हुए कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का स्काउट स्कार्फ एवं टोपी पहनाने के साथ स्वागत किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके सिमल्टी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते सभी छात्र छात्राएँ नियमित रूप से विद्यालय में आएं। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी कोविड -19 मंगल सिंह पंवार ने कोविड 19 के अनुरूप व्यवहार करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर स्वजल पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, सीडीओ पीसी डंडरियाल, एसडीएम डुंडा आकाश जोशी, भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजय सिंह, कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह राणा, जिला कमिश्नर गाइड विजयलक्ष्मी रावत, रोवर प्रभारी डा टीआर प्रजापति, राज्य प्रतिनिधि किशन राणा, ब्लाक सचिव भटवाड़ी अरविंद, पश्चिमी स्काउट मास्टर राजेश जोशी, केएन बिजल्वाण, सूर्य प्रकाश अवस्थी, सुनील पंवार, अतोल सिंह महर, बीडी भट्ट, क्रीड़ा प्रभारी चंडी प्रसाद नौटियाल, शैलेंद्र नौटियाल, मागनेश्वर नौटियाल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी से हरदेव सिंह पंवार की रिपोर्ट।