दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में एमकेजेएसएम स्कूल के बच्चों के लिए जीवंत हुआ विज्ञान

देहरादून में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में स्पैक्स (SPECS) संस्थान के सहयोग से एमकेजेएसएम स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक रोचक विज्ञान प्रयोग सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने पुस्तकालय का भ्रमण किया।साथ ही बाल अनुभाग में पढ़ने का आनंद लिया और विज्ञान को क्रियात्मक रूप में अनुभव किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर SPECS संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. बृजमोहन शर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर रोज़मर्रा के खाद्य पदार्थों जैसे हल्दी, चीनी, नमक, मसाले, दूध, पनीर और घी में मिलावट की पहचान करने के सरल घरेलू प्रयोग कराए। इनमें से कई सामग्री बच्चे अपने घरों से लाए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. शर्मा ने कहा कि विज्ञान को पढ़ाया नहीं, बल्कि अनुभव कराया जाना चाहिए। क्योंकि यह हमारे चारों ओर मौजूद है। सत्र का समापन इस समझ के साथ हुआ कि दिखने में सामान्य लगने वाले खाद्य पदार्थ भी कभी-कभी मिलावटी हो सकते हैं। कटापत्थर स्थित एमकेजेएसएम स्कूल गाँव के बच्चों को आनंदमय और समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून लाइब्रेरी के सहयोग से यह कार्यक्रम अध्ययन, विज्ञान और जिज्ञासा के समन्वय का सुंदर उदाहरण बना। जहाँ सीखना एक आनंददायक अनुभव बन गया। इस सत्र में दून लाइब्रेरी के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, सुंदर सिंह बिष्ट, कुलभूषण नैथानी, स्कूल के 26 विद्यार्थी एवं 5 शिक्षक, लाइब्रेरी एजुकेटर मेघा ऐन विल्सन, निरंजना चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।