उत्तराखंड में सात फरवरी से खुलेंगे पहली से नवीं तक के स्कूल, शुरू होंगी भौतिक रूप से कक्षाएं, आदेश जारी
उत्तराखंड में पहली से लेकर नवीं तक के स्कूल सात फरवरी से खुल जाएंगे। अभी तक इन क्लास के बच्चे ऑनलाइन रूप से पढ़ाई कर रहे थे।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से स्कूल बंद कर दिए गए थे। इनमें दसवीं से लेकर 12वीं तक की क्लास भौतिक रूप से 31 जनवरी से संचालित की जा रही थी। वहीं, पहली से लेकर नवीं तक की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी। हालांकि निजी स्कूलों में पहली से लेकर नवीं तक के बच्चों को अभिभावक कम ही भेज रहे हैं और ऑनलाइन का विकल्प चुन रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन के विकल्प से बच्चों का नुकसान है। वहीं, अभिभावक स्कूल न भेजकर सिर्फ ट्यूशन फीस देकर अपनी जेब को हल्का करने में ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
अब शासनादेश में कहा गया है कि राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्र अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। राज्य के समस्त विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय, और निजी) साथ ही एक से लेकर नवीं तक की कक्षाएं सात फरवरी से भौतिक रूप से आरंभ होंगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
विस्तृत गाइडलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
कक्षा 01 से 09 तक स्कूल खोलने…GO
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।