ग्राफिक एरा में स्कूल चिल्ड्रन कांग्रेस, बच्चों ने बनाया बेकार वस्तुओं से उपयोगी सामान
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में नई पीढ़ी को स्वच्छ और हरित भविष्य के निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए स्कूल चिल्ड्रन कांग्रेस का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने बेकार वस्तुओं से उपयोगी सामान बनाने का हुनर दिखाया। स्कूल चिल्ड्रन कांग्रेस के मौके पर देश के 15 स्कूलों के बच्चों ने अपनी नवाचार से जुड़ी सोच का इन मॉडल के जरिए प्रदर्शन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चिल्ड्रन कांग्रेस में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल, हिमालयन स्कूल, नैंसी इंटरनेशनल स्कूल, दून भवानी इंटरनेशनल और वेस्ट बंगाल के गोविंदपुर रत्नेश्वर हाईस्कूल समेत 15 स्कूलों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लाइट लैंप, फोटो फ्रेम, पर्स, प्लास्टिक बोतलों के गमले आदि बनाकर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का संदेश दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए मॉडल निर्माण, ड्राइंग और निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के आर्या, आरव और प्रांजली, हिमालयन स्कूल के आयुष, युवराज और तनिष्क और गोविंदपुर रत्नेश्वर हाई स्कूल की सौम्या और परना ने प्रथम स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में हिमालय स्कूल की आराध्या और श्यामल सिंह और टोंसब्रिज की सांवी गोयल ने प्रथम स्थान हासिल किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के विवान अहलावत, केंद्रीय विद्यालय की समृद्धि और टोंसब्रिज की आस्था अग्रवाल ने बाजी मारी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन, वायु और जल समिति के अध्यक्ष डा. साधन कुमार घोष ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अपशिष्ट कम करने, संसाधनों का सम्मान करने और परिपत्र अर्थव्यवस्था को अपनाने की शपथ दिलाई। अंतर्राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन, वायु और जल समिति के उपाध्यक्ष श्री एस. के. राय, जॉर्जिया की जॉर्जियन टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मुख्य शोधकर्ता डा. नुआजारी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस स्कूल चिल्ड्रन कांग्रेस का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और अंतर्राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन, वायु और जल समिति ने संयुक्त रूप से किया। यह कार्यक्रम 15वें अंतर्राष्ट्रीय सतत् अपशिष्ट प्रबंधन एवं परिपत्र अर्थव्यवस्था सम्मेलन तथा आईपीएलए ग्लोबल फोरम 2025 का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भट्ट, ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजकुमार त्रेहन, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंटल साइंस की एचओडी डा. प्रतिभा नैथानी के साथ वियतनाम की वीएनयू ग्रीनटेक स्पिनऑफ कंपनी की संस्थापक डा. बूईटीटहॉन्ग, यूएसए की मार्शल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डा. मिताली घोष बक्शी, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सुमन नैथानी और डा. बी. एस. बिष्ट ने की। कार्यक्रम का संचालन डा. भारती शर्मा ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




