नैनीताल में स्कूल और जंगल मे लगी आग, फायर कर्मियों ने समय रहते किया काबू, गाय की बचाई जान

नैनीताल शहर में होली के दिन दो अलग अलग रिहायशी इलाकों में आग लग गई। समय रहते दमकल कर्मयों ने आग पर काबू पा लिया। इससे आबादी वाला क्षेत्र आग की चपेट में आने से बच गया। उक्त जानकारी नैनीताल पुलिस ने दी।
पुलिस के बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लीताल निकट धर्मशाला हल्द्वानी रोड नैनीताल के भूतल में आग लगने सी सूचना मिली। ये आग पूरे स्कूल परिसर व आसपास के रिहायसी इलाका (आबादी क्षेत्र) की ओर बढ रही थी। सूचना मिलते ही फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इससे आग को इलाकों की ओर बढने से रोका गया।

वहीं, मुक्तेश्वर के पास जंगल में लगी आग फैलते हुए गांव तक पहुंच गई। आग ने गोशाला को भी चपेट में ले लिया था। आग रिहायसी इलाकों की ओर बड़ रही थी। इसे नैनीताल पुलिस की फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर बुझा दिया। गोशाला से एक गाय को भी सकुशल बचाया गया।





