सीटू से जुड़ी स्कीम वर्करों ने डीएम के माध्यम से सांसदों को भेजे ज्ञापन, रखी ये मांग
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के तहत देहरादून में स्कीम वर्करों से टिहरी सांसद को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें आईसीडीएस, एनएचएम और मिड डे मील, क्रेच कर्मियों के लिये न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि बच्चों और माताओं के पोषण और स्वास्थ्य के लिये आईसीडीएस, एनएचएम और मिड डे मिल योजना आदि में कार्यरत वर्करों को मानदेय के माले पड़े हुए हैं। पर्याप्त बजट के अभाव में उक्त सभी योजनाएं अधर में हैं। इन योजनाओं में कार्यरत कामगारों को न्यूनतम मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही सेवानिवृति के बाद पेंशन योजना क लाभ नहीं मिल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये की गई है मांग
1- आईसीडीएस , एनएचएम और एमडीएम योजना के लिये पर्याप्त बजट और फ्रन्टलाईन वर्कस के लिये न्यूनतम वेतन, ग्रेज्युटी, पेंशन की व्यवस्था हो। न्यूनतम वेतन 26000 रूपये हो।
2-देश के बच्चों एवं महिलाओं के पोषण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय की रसोई एवं स्वास्थ्य उप केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए बजट उपलब्ध कराएं।
3- सकल घरेलू उत्पाद का 6 फीसद देश की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आंवटित किया जाए।
4- यूनियन के नेताओं पर पुलिस कार्रवाई वापसी ली जा जाए।
5- नई शिक्षा नीति 2020, पोषण ट्रेकर एप, डिजिटल हेल्थ मिशन के चारों लेबर कोड निरस्त किए जाएं।
6-आंगनवाड़ी केंद्रों में शीतकालीन अवकाश देने की भी मांग भी की गयी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों में आंगनवाड़ी यूनिटन की प्रदेश महामंत्री चित्रकला, आशा यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष शिवा दुबे, भोजन माता यूनियन के प्रदेश महामंत्री मोनिका के साथ ही लक्ष्मी पंत, मीना वर्मा, ज्योतिका पाण्डेय, आरती, सुनिता, शकुंतला, बबीता, रजनी, आशा गुरूंग, स्मृति डंगवाल, कलावती चन्दोला, सुनीता चौहान, लोकेश, सरिता देवी, कमला, मीना नेगी, सीमा, कल्पेश्वरी, निर्मला, संगीता, फुलमा, अनिता, संगीता, सीआईटीयू के उपाध्यक्ष एसएस नेगी, भगवन्त पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल आदि प्रमुख थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।