दिल में हाथ रखकर एक बार कह दो-आ गए अच्छे दिन, लगेगा तगड़ा झटका, सब्सिडी में खेल, रसोई गैस 140 रुपये होगी महंगी
एक बार रसोई गैस उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि बहुत जल्द रसोई गैस के 14.2 किग्रा के सिलेंडर में करीब 140 रुपये और कामर्शियल गैस के 19 किग्रा के सिलेंडरों में 200 रुपये बढ़ोत्तरी हो सकती है।
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच रसोई गैस की पड़ेगी मार
अब पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच रसोई गैस के रूप में भी मार पड़ने जा रही है। इसी अक्टूबर माह में रसोई गैस के दाम बढ़ चुके हैं। साथ ही सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ाए गए। साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग हर दिन 35-35 पैसे के हिसाब से बढ़ रहे हैं। ऐसे में फल, सब्जी के साथ ही दैनिक उपभोग में आने वाली वस्तुओं के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। अब पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के रिकॉर्ड हाई पर बढ़ते दामों के बीच इस महीने लगातार दूसरी बार कुकिंग गैस सिलिंडर की कीमतें आपको झटका दे सकती हैं।
बढ़ सकते हैं अगले सप्ताह दाम
जानकारी है कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर का दाम कितना बढ़ेगा, यह सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा। फिर भी अनुमान है कि यदि बढ़ोत्तरी की गई तो कम से कम सौ रुपये से लेकर 140 रुपये तक होगी। बता दें कि इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए थे। जुलाई से 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम 90 रुपये बढ़ चुका है।
अंतर को पाटने के लिए नहीं दी जा रही सब्सिडी
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को खुदरा दाम लागत के अनुरूप करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा इस अंतर को पाटने के लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई सब्सिडी भी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है।
एलपीजी की दर में आया उछाल
सऊदी अरब में एलपीजी की दर इस महीने 60 प्रतिशत के उछाल के साथ 800 डॉलर प्रति टन हो गई है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि एलपीजी अभी नियंत्रित जिंस है। ऐसे में तकनीकी रूप से सरकार इसके खुदरा दाम का नियमन कर सकती है। ऐसा करने पर सरकार को पेट्रोलियम कंपनियों को लागत से कम मूल्य पर बिक्री के नुकसान को पूरा करना होगा।
ये हैं दाम
इस समय दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है। वहीं, देहरादून में 919 रुपये, कोलकाता में यह 926 रुपये है। देश में पात्र परिवारों को इन्हीं दरों पर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर मिलता है। एक साल में उन्हें 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली दरों पर मिलते हैं।
फिर बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दाम
बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। आज गुरुवार को भी राजधानी दिल्ली में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में इतनी ही बढ़ोतरी की है। इसके बाद यहां पेट्रोल 108 रुपये और डीजल 97 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 114 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। बता दें कि देश का एक ऐसा शहर भी है, जहां पेट्रोल 120 रुपये और डीजल 110 रुपये के करीब पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले में ईंधन कीमतों में परिवहन लागत के चलते दाम सबसे ज्यादा ऊपर चल रहे हैं।
प्रमुख शहरों में आज के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.12 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 108.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.14 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 105.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.25 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 105.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.67 प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 112.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.98 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 116.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.38 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 105.22 रुपये प्रति लीटर औक डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.64 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.73 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है।
अपने शहर में दाम को ऐसे चेक करें
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है. नई कीमतों अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों और विदेशी मुद्रा दर के हिसाब से तय की जाती हैं। आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
बाबा रामदेव ने हटाए पिछले ट्विट
योगगुरु बाबा रामदेव ने तकरीबन 9 साल पहले कहा था कि कालाधन देश में वापस आ जाएगा तो पेट्रोल 30 रुपये लीटर मिलने लगेगा। उस दौरान उन्होंने इसे लेकर ट्विटर में ट्विट भी किया था। जो अब ट्रोल होने लगा तो उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। इस बीच जब सरकार बदली तो कालेधन पर न तो लगाम लगी और आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है तो डीजल की कीमत 100 रुपये के काफी करीब पहुंच गई है। ऐसे में बाबा रामदेव से इसपर सवाल पूछा जाना लाजिमी भी है। हालांकि बाबा रामदेव ने अब अपनी बाते से यूटर्न ले लिया है।
अब क्या कह रहे हैं बाबा रामदेव
बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पेट्रोल डीजल की कीमतों पर पत्रकारों के सवाल पर वह कहते हैं-देखो जो कालाधन, भ्रष्टाचार, व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैंने पूरे देश में आंदोलन चलाया। मैंने उस समय कुछ प्रोविजन्स रखे थे कि टैक्स अर्निज्म से और अलग-अलग प्रकार के जो कुछ आर्थिक सुधारों के कार्यक्रम थे। मैंने यह बोला था कि जो क्रूड ऑइल का रेट है, उसके अनुरूप यदि तेल बेचा जाए और उसके ऊपर टैक्स कम कर दिया जाए। तो निश्चित रूप से जो मैंने बोला था, वो हो सकता था। अब सरकार ने जिस तरह से पूरी अर्थव्यवस्था को संजोया हुआ है, उनको राष्ट्रहित के सामाजिक कार्यों को भी जारी रखना है। अलग-अलग आर्थिक चुनौतियां हैं, सरकार भी चलानी है तो इसके लिए वो टैक्स नहीं हटा पा रहे हैं। कभी न कभी ये सपना साकार होगा, ऐसी अपेक्षा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।