सनम बेवफा’ और ‘सौतन’ फिल्म के निर्देशक और ‘प्यार की कश्ती में’ गीत को लिखने वाले सावन कुमार का निधन
सावन कुमार के भतीजे ने जानकारी दी कि उनको फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सावन कुमार के भतीजे नवीन के मुताबिक 86 वर्षीय फिल्मकार को बुधवार को यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। नवीन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि फेफड़ों में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ थी। डॉक्टर कह रहे थे कि उनकी हालत गंभीर है। क्योंकि उनके फेफड़े और यहां तक कि दिल भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सावन कुमार टाक बॉलीवुड के उन निर्माता निर्देशक में से थे जिन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्में बनाईं। उन्होंने संजीव कुमार से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया। सलमान के साथ वह फिल्म ‘सावन’ बना चुके हैं। इसके अलावा उन्हें संजीव कुमार और महमूद जूनियर उर्फ नईम सैय्यद जैसे मशहूर शख्सियत को इंडस्ट्री में ब्रेक देने के लिए जाना जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म मीना कुमारी के साथ 1972 में ‘गोमती के किनारे’ थी। उन्हें सलमान खान अभिनीत ‘सनम बेवफ़ा’ (1991) और ‘सावन… द लव सीज़न’ (2003) जैसी फिल्मों के अलावा 1983 में आई ‘सौतन’ के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा एक गीतकार के रूप में सावन कुमार ने ‘कहो न प्यार है’ फिल्म के लिए ‘प्यार की कश्ती में’, ‘जानेमन जानेमन’ और ‘चांद सितारे’ जैसे गीत भी लिखे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।