पुलिस अधिकारियों की पत्नियों की संस्था ने पुलिस लाइन देहरादून में लगाई सैनेटरी पैड मशीन
देहरादून में पुलिस अधिकारियों की पत्नी की ओर से गठित संस्था Uttarakhand Police Wives Welfare Association की ओर से पुलिस लाइन में सैनेटरी पैड मशीन लगाई गई। इससे महिला पुलिस कर्मियों को राहत मिलेगी। संस्था की ओर से भविष्य में प्रदेश के सभी पुलिस थानों में इस तरह की सुविधा उलब्ध कराने की योजना है।
एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में ड्यूटीरत महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सेनेटरी पैड इसीलिए उपलब्ध कराया जा रहा है, क्योंकि वे व्यस्तता से दौरान अपने लिए सेनेटरी पैड नही खरीद पाती। फिर वर्दी में होने के कारण सेनेटरी पैड लेते समय थोड़ा शर्म महसूस करती हैं। भविष्य में उत्तराखंड पुलिस के सभी 156 थानों, पीएसी व आईआरबी की सभी महिला बैरिकों में सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाएगी। साथ ही कहा कि एसोसिएशन की ओर से हर जनपद में पुलिस मॉर्डन स्कूल खोलने की योजना है।
उन्होंने कहा कि महिला पुलिस अधिकरियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी एसोसिएशन निकट भविष्य में पुलिस लाइन देहरादून में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन करेगी। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की ओर से पहले दिन महिला पुलिस कर्मियों का व दूसरे दिन पुलिस परिवार की महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, एनीमिया आदि बीमारियों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा।
संयुक्त सचिव श्रीमती लता रावत ने UPWWA की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया गया। इस अवसर पर उपवा की उपाध्यक्षा आकांशा सिन्हा, सचिव रूपाली, पुलिस उपमहानिरीक्षक रिदिम अग्रवाल, शीबा, दीपाली, अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहां अंसारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, क्षेत्राधिकारी नेहरूकालोनी पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी डालनवाला जूही मनराल व महिला उप निरीक्षक, महिला आरक्षी व पुलिस परिवार की महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।