रास्ते वही, मंजिल वही, नहीं थी थकान दूर करने वाली परात

दोपहर को मसूरी का पैदल सफर शुरू होता, जो करीब तीन से चार घंटे में पूरा होता। मसूरी जाते-जाते शाम हो जाती। ताऊजी का परिवार लंढौर में रहता था। दूर से ही बुआजी हमें मसूरी की तरफ आते देखती और भगोने में पानी गर्म करने को चढ़ा देती। शाम को थककर हम मसूरी पहुंचते तो बुआजी गर्म पानी में नमक डालकर पैरों की सिकाई करने को कहती। कुछ देर गर्म पानी से भरी परात में पांव डालने के बाद थकान छू मंतर हो जाती थी।
अक्सर मैं मसूरी के पैदल रास्ते को याद करता रहता हूं। पहली बार करीब चालीस साल से भी पहले छोटी उम्र में पैदल मसूरी गया था। फिर कई बार गया, लेकिन आखरी बार पैदल रास्ते से मसूरी गए मुझे काफी साल हो गए थे। पहले में मसूरी में गर्मी की छुट्टियां बिताता था। बुआजी के बेटे की एकत्र की हुई कहानी की किताबें पढ़ता। छोटी बेटी पुष्पा से झगड़ा भी करता। समय बदला। बुआजी की बेटियों की शादी हो गई। छोटो बेटा इस दुनियां में नहीं रहा। ताऊजी का काफी साल पहले ही स्वर्गवास हो चुका था। बाद में बुआजी भी मसूरी ज्यादा नहीं रही। वह कभी बेटी या फिर दूसरे बेटे के यहां रहीं। पहले बुआजी का, फिर उनके एक और बेटे का निधन हो गया।
मैने अपने बच्चों से मसूरी के पैदल रास्ते का जिक्र किया, तो करीब दस साल पहले वे भी पीछे पड़ गए कि पैदल मसूरी ले चलो। उन दिनों गर्मियों में नोएडा से मेरा 15 वर्षीय भांजा भी देहरादून आ रखा है। पुरानी यादों को ताजा करने के लिए भांजा, भतीजा व दोनों बेटों को साथ लेकर मैं मसूरी को रवाना हो गया। घर से शहनशाही आश्रम के लिए हमने बस पकड़ी और फिर पैदल मार्ग से मसूरी के लिए शुरू की गई ट्रेकिंग।
बच्चों के लिए तो मसूरी का पैदल सफर काफी रोमांचकारी था। शुरूआत में काफी तेजी से चल रहे थे, बाद में मेरे छोटे बेटे (तब करीब साढ़े नौ साल) की चाल हल्की पड़ने लगी। पर बच्चों में किसी ने यह नहीं दर्शाया का वे थक रहे हैं। खैर मसूरी पहुंचे। घूमे-फिरे, बच्चों ने मौज मस्ती की। साथ ले गए आलू के परांठे कंपनी गार्डन में बैठकर खाए। फिर वापस टैक्सी पकड़कर घर आ गए। इस यात्रा में मुझे पहले जैसा आनंद नहीं आया। रास्ते वही थे। मंजिल भी वही थी। मैं व बच्चे काफी थक गए थे। थकना लाजमी था, लेकिन मुझे न तो वहां बुआ मिली और न ही थकान दूर करने के लिए गर्म पानी से भरी परात।
भानु बंगवाल
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
Raste wahi Manzil wahi khani ne purani yade taza kar di