Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

May 10, 2025

हरिद्वार सांसद ने ली अधिकारियों की बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में केन्द्रीय शिक्षामंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने योजनाओं के क्रियान्यवन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा। देहरादून के मंथन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने टीम वर्क, आपसी समन्वय की भावना पर जोर दिया।
उन्होने कहा कि जनपद को प्रथम पंक्ति में लाने के लिए जरूरी प्रयास एवं इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने दिशा की बैठक के माध्यम से सभी विभागों में समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी रखते हुए वित्तीय एवं भौतिक प्रगति बढाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए पूर्वोत्तर राज्यों की योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजे तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों का आवश्यक सहयोग लिया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लिए केन्द्र से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर उसकी यूसी (कार्यपूर्ति प्रमाण-पत्र) समय से भेजे जाएं। ताकि अवशेष योजनाओं को पूर्ण करने के लिए भारत सरकार से धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। यूसी न प्राप्त होने की दशा में विभिन्न मदों में धनराशि प्राप्त नही हो पाती, जिसका विभागीय अधिकारी ध्यान रखें।
समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर के 30 बैड के हॉस्पिटल का प्रस्ताव तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवलाकला के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक के साथ संवाद स्थापित कर सभी मानकों को पूरा करें।
उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को डेशबोर्ड बनाते हुए इसे अद्यतन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनएचएम की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग को इन राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आशातीत प्रगति लाए जाने पर बल दिया। उन्होंने उत्तराखंड छोटा राज्य है और यहां के लिए मिलने वाले1-1 पैसे का उपयोग किया जाए। आयुष्मान भारत एवं अटल आयुष्मान के अलावा जन औषधि केन्द्र व 108 की सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने जनपद का विकास हमारा लक्ष्य होना चाहिए। समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान मध्याह्न भोजन योजना, बच्चों की ड्रेस, शिक्षा का अधिकार विषयों पर जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में अवस्थापना मद में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से सीएसआर मद में धनराशि प्राप्त कर सरकारी शिक्षा का माहौल तैयार किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन, शिक्षा एवं बाल विकास द्वारा चलाए जा रहे ‘पढो दून, बढो दून’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सभी निरक्षरों को साक्षर बनाने का यह पुनीत कार्य है। इसके अलावा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’’अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने की बात कही। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल’ तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय बनाने से छूटे लोगों का सर्वे किये जाने को कहा।
उन्होंने मनरेगा के तहत् मानव दिवस सृजित कर इसे बढाये जाने पर पर जोर दिया। बैठक में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् हिमालय क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावनाएं तलाशते हुए उन्हें तराशने की आवश्यकता जताई।
दिशा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्धन एवं गरीबों के लिए आवास निर्माण, राष्ट्रीय कृषि विकास के तहत हर खेत को पानी, जैविक कार्यक्रम के तहत् भारत सरकार को भेजे गए प्रस्तावों पर अभी तक की गई कार्यवाही, परम्परागत कृषि विकास योजना के अलावा जैविक स्टेट पर मानक एवं गतिशीलता के साथ ही मिशन मोड में कार्य करने को कहा। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पीएम सम्मान निधि के सम्बन्ध में उद्यान, कृषि, लघु सिंचाई, सहकारिता विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कलस्टर बेस खेती करने पर फोकस करने तथा नये विजन से कार्य करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं विशेषज्ञों का भी सहयोग लिए जाने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि यदि प्रगति लानी है तो रेस लगानी पड़ेगी। इसके लिए सम्भावनाएं तलाशते हुए कम समय व कम धनराशि से अधिक उत्पादन किया जाना नितान्त आवश्यक है। साथ ही राष्ट्रीय खादय सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार की समीक्षा भी की गई। बैठक में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्येाति योजना से ‘हर घर बिजली’ का लाभ लोगों को दिलाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों की सूची विधानसभावार, विकासखण्डवार तथा ग्राम पंचायतवार उन्हें भेजी जाए। बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना, टेकहोम राशन आपूर्ति योजना की समीक्षा भी की गई। बैठक में पीएमजीएसवाई के तहत लक्ष्यों की प्राप्ति, डिजिटल इण्डिया-पब्लिक इन्टरनेट, एक्सेस प्रोग्राम व त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगांई, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चैहान, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, विभिन्न विकासखण्डों के प्रमुख, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम विनय शंकर पाण्डेय, उपाध्यक्ष एडीडीए रणवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, सहायक नगर आयुक्त सोनिया पंत, मुख्य उद्यान अधिकारी हेमलता पाण्डेय, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, परियोजना अर्थशास्त्री पी.डी सेमवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page