सहसपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये के गांजा के साथ तीन तस्कर पकड़े, ऋषिकेश में शराब तस्कर गिरफ्तार
देहरादून में नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान में सहसपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने तीन तस्करों से 20 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया। ये गांजा तीन बैग में भरा हुआ था। वहीं, ऋषिकेश पुलिस ने शराब के तस्कर को गिरफ्तार किया।
सहसपुर पुलिस के मुताबिक सिंघनिवाला पुल के पास तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जो तीन बैग में गांजा भरकर ले जा रहे थे। गांजे की मात्रा 54 किलो 620 ग्राम है। गिरफ्तार किए गए तस्करों में सुरेश साहनी पुत्र विजय साहनी निवासी परमहंस कॉलोनी चुखुवाला देहरादून, मूल पता- ग्राम गंगोल थाना सिंगवारा जिला दरबंगा बिहार, सुरेश साहनी का पुत्र संतोष साहनी और जितेंद्र साहनी पुत्र नंदन साहनी हैं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गांजा को दरबंगा बिहार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम लाते हैं। इसके बाद इसकी छोटी-2 पुड़िया बनाकर बनाकर रिस्पना पुल, रायपुर, पटेनगर, सहसपुर, विकासनगर एवं फैक्ट्री एरिया सेलाकुई में छात्रों और मजदूरों को बेचते हैं। गांजा लाने के लिए सरकारी ट्रांसपोर्ट का ही उपयोग करते हैं। कारण उसमें चेकिंग की संभावना कम होती है।
उधर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक स्कूटी सवार से अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे बरामद किए। उसे फ्लाईओवर निकट नटराज चौक ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपी की पहचान अरुण तिवारी पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम उड़ी, तहसील बडौत थाना छपरोली जिला बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वह वर्तमान में निकट रामा पैलेस, देहरादून रोड ऋषिकेश में रह रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।