कोटद्वार महाविद्यालय में पुरातन छात्र परिषद के सागर कंडवाल बने अध्यक्ष, साक्षी चुनी गई सचिव

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित महाविद्यालय में आयोजित बैठक का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया। पुरातन छात्र परिषद प्रभारी डॉ उषा सिंह ने महाविद्यालय सभागार में उपस्थित समस्त पूर्व छात्र छात्राओं के समक्ष पुरातन छात्र परिषद गठन के विषय में रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही उन्हें समय-समय पर महाविद्यालय में संपन्न गतिविधियों में परामर्श व सहयोगात्मक भूमिका में बने रहने को कहा। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय आइक्यूएसी के संयोजक डॉ. विनय देवलाल ने पूर्व छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में पुरातन छात्र परिषद में पंजीकरण कर सदस्यता पाने तथा उनके दायित्वों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था का मुख्य आधार मतदान है। चयन प्रक्रिया के लिए इसी व्यवस्था के आधार पर पुरातन छात्र परिषद पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ भोलानाथ ने अपने वक्तव्य में चयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। समस्त कार्यक्रम में महाविद्यालय मीडिया प्रभारी आशीष कुमार, रोहन वेद एवं अन्य उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।