Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 19, 2025

सड़क ससंद की ओर से शहीदे आजम सरदार भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

गुरुवार को सड़क ससंद की ओर से देहरादून में गाधी रोड़ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीदे आजम सरदार भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इसमें विभिन्न राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, ट्रेड़ यूनियन से जुड़े लोगों ने शहीदों के सम्मान में उनके जीवन से जुड़े कई संस्मरणों को याद किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अपिर्त करते हुए कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कितना दुर्भागयपूर्ण है कि 16 वर्ष पूर्व ही उनको फांसी दी गई और वो भारत को आजाद भी नही देख पाए। उनका संघर्ष उनका बलिदान उनके विचार आज भी प्रसांगगिक है। सीपीआई के राज्य सचिव समर भंडारी ने कहा कि जिन हालातों में संघर्ष किया, वो हालात आज भी मौजूद हो गये हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि साम्प्रायिक ताकातें हावी हो रही हैं, जो कि सामाज को बाट कर अपने एजेंडे को चालू करना चाहती हैष शहीद भगत सिंह का संघर्ष हमको सदैव प्रेरणा देता रहेगा। हमें साम्प्रायिक ताकतों को विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष के लिये तैयार रहना होगा। वहीं ट्रेड़ यूनियन नेता जगदीश कुकरेती ने कहा कि शहीद भगतसिंह का दिखाया रास्ता उनका त्याग उनका शोर्य उनकी वीरता याद की जायेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जेड़ीएस नेता एवं एटवोकेट हरवीर कुशवाह ने शहीद भगतसिंह के जेल में लिखे उनके विचारों, कई पुस्तकों सहित शहीदों के लिखे कई साहित्यों को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता परिवारों से जुड़े राकेश पंत, राकेश डोभाल, राज्य आन्दोलनकारी दीपेन्द्र सकलानी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राज्य आन्दोलनकारी पूरण सिंह लिंगवाल, मोहन सिंह नेगी, पीपुल्स फोरम से जयकृत कण्ड़वाल, विजय शुक्ला, रमेश अग्रवाल, जसवंत सिंह जंगपांगी, विजय पावा आदि लोगों ने भाग लिया। संचालन हरिओम पाली व हरजिन्दर सिंह संयुक्त रूप से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

सीपीएम ने शहीदे आजम भगतसिंह,राजगुरु तथा सुखदेव किया याद
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को उनकी 92 वीं शहादत दिवस पर याद किया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्टी के देहरादून जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर वक्ताओं ने कहा है कि शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु तथा सुखदेव तथा तमाम क्रान्तिकारियों तथा स्वतंत्रता आन्दोलकारियों के बलिदान के खातिर आजादी मिली है। आज इस आजादी की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। केन्द्र की सत्ता में बैठे साम्प्रदायिक तथा विभाजनकारी ताकतें संविधान एवं देश के धर्म निरपेक्ष तानेबाने को तोड़ने की साजिश कर रही हैं। इन ताकतों के खिलाफ एकजुटता के साथ संघर्ष करने की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर सीपीएम के पूर्व महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत के चित्र पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में सचिव अनन्त आकाश, सीटू प्रदेश महामंत्री महेंद्र जखमोला, पीपुल्स सांइस मूवैमन्ट के अध्यक्ष विजय भट्ट, सीटू जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक भण्डारी, अशोक सचदेवा, मनमोहन सिंह, मेहरबान, अनिल, विजय, सन्नी, टिंकू, निखिल, संजय, सुरेश, राजू, दौलत राम डोभाल, शमशेर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *