यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले तेज, रूस के भी 15 हजार सैनिक मार गिराने कैा दावा
रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है। कीव, मारियुपोल सहित यूक्रेन के दूसरे शहरों में रूसी सेना भीषण बमबारी कर रही है।
यूके वित्तीय सहायता के साथ भेजेगा हथियार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ब्रिटेन रूसी सेना से लड़ने में मदद करने के लिए यूक्रेन की सेना को वित्तीय सहायता में 6,000 मिसाइल और £ 25 मिलियन ($ 33 मिलियन, 30 मिलियन यूरो) भेजेगा। इसके साथ ही अन्य उच्च विस्फोटक हथियार भी यूक्रेन को दिए जाएंगे।
दुनियाभर के नागरिकों से सड़क पर उतरने का आग्रह
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बुधवार को दुनिया भर के नागरिकों से अपने देश पर रूस के आक्रमण को रोकने के लिए सड़कों पर उतरने का आग्रह किया है। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, इसके चार सप्ताह पूरे होने के बाद भी रूस ने हताहत हुए अपने सैनिकों की संख्या नहीं बताई है।
अमेरिका का रुख
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यूक्रेन पर भीषण एवं क्रूर आक्रमण के जरिये रूस अपने तीन प्रमुख लक्ष्यों को हासिल करने में स्पष्ट रूप से विफल रहा है। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने यूनानी समकक्ष निकोस डेनडियस के साथ यूक्रेन संकट से लेकर अफगानिस्तान की स्थिति तक और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने की संभावना सहित विस्तृत मुद्दों पर चर्चा की है। दोनों पक्षों ने लोगों की व्यवस्थित और वैध आवाजाही के महत्व को रेखांकित किया और प्रवास और आवागमन मंशा घोषणापत्र पर हस्ताक्षार किए। अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से यूक्रेन में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए भारत, ब्राजील, मिस्र और यूएई जैसे देशों से संपर्क करने और इन देशों से पायलट मांगने का आग्रह किया है, क्योंकि रूस इन्हें गैर-शत्रु देश मानता है। बीस सांसदों के एक समूह ने बाइडन को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि यूकेन में जहां भी संभव है जिंदगियां बचाना अमेरिका की नैतिक जिम्मेदारी है।
चीन ने की रूस की पैरवी
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेंबिन (Wang Wenbin) ने कहा है कि G-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है और रूस इसका एक महत्वपूर्ण सदस्य है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सदस्य को दूसरे देश को इस समूह से निष्कासित करने का अधिकार नहीं है।
33 लाख से अधिक ने छोड़ा यूक्रेन
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अभी तक 33 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग कर गए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला।
ओडेसा में अधिकारियों ने रूसी सेना पर आरोप लगाया कि उसने आवासीय भवनों पर हमले किए। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि इरपिन का लगभग पूरा हिस्सा पहले से ही यूक्रेनी सैनिकों के नियंत्रण में हैय़
यूक्रेन के नेताओं ने रूसी सेना के कब्जे वाले दक्षिणी शहर खेरसॉन में निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। एक वीडियो में लगातार हो रहे हमले के बीच लोगों को भागते हुए दिखाया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।