रूस का यूक्रेन के खेरसन पर कब्जा, यदि तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो परमाणु हथियारों का भी होगा इस्तेमालः रूस
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध तेज होता जा रहा है। रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए अन्य इलाकों पर भी बमबारी कर रहाहै। यह युद्ध आज सातवें दिन में पहुंच गया।
यूक्रेन की ओर से कड़े विरोध का सामना कर रहे रूस ने उसके शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका से मदद मांगते हुए कहा कि ‘आक्रमणकारी’ को जल्द से जल्द रोकना जरूरी है। रूसी सेना का दावा है कि उसने यूक्रेन के खेरसन पर कब्जा करने का दावा किया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने टेलीविजन पर कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने खेरसन के रीजनल सेंटर को पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया है।
वहीं, अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी विमानों के अमेरिका के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की घोषणा की। कनाडा और कुछ अन्य यूरोपीय देशों ने भी यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्रों को बंद कर दिया है। रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों को तबाह करने में लगी हुई है। आज रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी को अपना निशाना भी बनाया है और इसपर रॉकेट दागा है। रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सेना ने कई रिहाइशी इलाकों पर भी हमला किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।