रुपया है कि मोदीजी की मानता नहीं, अमेरिकी डॉलर की तुलना में सर्वकालिक निचले स्तर पर आया
ये रुपया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की मानता ही नहीं। मंगलवार की सुबह अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये 83.66 के सर्वकालीक निचले स्तर पर आ गया है। आज यानी मंगलवार 06/08/2024 को 1 अमेरिकी डॉलर के बदले आपको 83.86 भारतीय रुपए मिलेंगे। पिछले दिन से USD से INR दर में बदलाव +0.13% है। वैश्विक बाजार में चल रही भारी बिकवाली के चलते दुनिया भर के कारोबार पर असर देखने को मिल रहा है। इससे पहले सोमवार को भी भारतीय रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और अमेरिकी डॉलर की तुलना में 83.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
याद करो पीएम मोदी के पूर्व के बयान
नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो केंद्र की तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार पर अर्थव्यवस्था और नीतियों को लेकर तीखे हमले बोलते थे। वह डालर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर को देश के पतन से जोड़ते रहे। मोदी कहते थे कि इस सरकार में अनिर्णय की स्थिति है। वो भारतीय मुद्रा रुपए में डॉलर की तुलना में गिरावट को भी सरकार की कमज़ोरी बताते थे। अब जब केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार है तो रुपया कमज़ोर क्यों है? इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए।
नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2013 में रुपए में गिरावट पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि गिरता रुपया मनमोहन सिंह की उम्र से होड़ कर रहा है। आज जब 68 साल के मोदी पीएम हैं, तो रुपया उनकी उम्र से भी आगे निकल चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तब मनमोहन सिंह की सरकार गठबंधन की सरकार थी और कहा जाता है कि गठबंधन की सरकार में कड़े फ़ैसले लेना आसान नहीं होता, इसलिए अनिर्णय की स्थिति रहती है। अब केंद्र में मोदी की भी गठबंधन की सरकार है। हालांकि, रुपया तब भी डॉलर के मुकाबले गिरता रहा, जब मोदी की केंद्र में 10 साल तक मजबूत सरकार रही। सवाल ये है कि अब वह बताएं कि किसी देश की मुद्रा का कमज़ोर या मज़बूत होना वहां की सरकार से कितना नियंत्रित होता है? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी पूंजी निकासी का असर
विदेशी मुद्रा कारोबारी के मुताबिक घरेलू मुद्रा में तेज गिरावट की मुख्य वजह भारतीय शेयर बाजारों में आई गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी है। अमेरिका के अनुमान से खराब जॉब रिपोर्ट से मंदी का जोखिम बढ़ गया है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से भी हालत खराब हो गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया 83.78 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद सर्वकालिक निचले स्तर पर 83.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। यह पिछले सत्र में हुए बंद भाव से 8 पैसे की गिरावट दिखता है। भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.72 पर बंद हुआ था। वहीं छह अगस्त की तड़के करीब डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 83.96 के स्तर पर था। दो बाद में 83.86 हो गया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।