शुरुआती कारोबार में रुपये में आई भारी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 35 पैसे लुढ़का
घरेलू बाजार में भारी बिकवाली के दबाव से निवेशकों के रुख में बदलाव आया है। इसको लेकर विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी फंडों की निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू बाजार पर देखा जा रहा है। वहीं, दुनिया की छह करेंसी की तुलना में अमेरिकी करेंसी की कमजोरी या मजबूती की स्थिती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.35 प्रतिशत बढ़कर 105.16 पर पहुंच गया। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.66 प्रतिशत बढ़कर 76.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को कैपिटल मार्केट में शुद्ध विक्रेता बने रहे। उन्होंने शुक्रवार को 58.01 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिक्री की है. वहीं, विदेशी निवेशकोंने पिछले चार कारोबारी सत्रों में बिकवाली की और भारतीय बाजार से 3,300 करोड़ रुपये की निकासी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, पिछले महीने यानी नवंबर में 36,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने के बाद विदेशी निवेशकों ने आगे भी भारतीय बाजार पर अपना भरोसा बनाकर रखा। यही वजह है कि इस महीने यानी दिसंबर में अबतक उन्होंने भारतीय बाजारों में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। माना जा रहा है कि इस निवेश की वजह ड़ॉलर इंडेक्स में आ रही गिरावट है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।