रामनवमी के जुलूस के दौरान देश के कई राज्यों में बवाल, हिंसा, झड़पें, पथराव और आगजनी, गुजरात में एक मौत
अच्छे दिनों के नाम पर देश में अब ये ही दिन देखने को रह गए थे। देश में सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ रहा है। समाज में एक दूसरे के दिमाग में भरा जा रहा जातिवाद और धर्म का जहर अब सड़कों तक नजर आने लगा है।
शोभायात्रा के दौरान हमला
गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के छपरिया क्षेत्र में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले की घटना सामने आई। इसमें कुछ पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि अचानक ही जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया गया। जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंची। स्थिति को अनियंत्रित देख पुलिस ने आँसू गैस के गोले दागे। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस घटना में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। खंभात के पुलिस अधीक्षक अजीत राज्यन ने कहा, ” जिस स्थान पर रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूह आपस में भिड़ गए थे, वहां से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष प्रतीत होती है।
पश्चिम बंगाल में भी शोभायात्रा पर हमला
पश्चिम बंगाल में दक्षिण हावड़ा के बीई कॉलेज के नजदीक से विश्व हिंदू परिषद ने राम नवमी के अवसर पर एक शोभा यात्रा निकाली थी। ये यात्रा हावड़ा घाट की तरफ जा रही थी। पीएम बस्ती इलाके के पास जैसे ही जुलूस पहुंचा, इसपर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
झारखंड मेले में हिंसा और आगजनी
रामनवमी के मौके पर झारखंड के लोहरदगा के हिरही-हेंदलासो-कुजरा गांव की सीमा पर राम नवमी का मेला लगा हुआ था। इस मेले में हिंसा और आगजनी की घटना सामने आई है। इस आगजनी में करीब 10 मोटरसाइकिल और पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि, यहाँ पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है। माहौल अभी भी तनावपूर्ण है।
मध्य प्रदेश के दो जिलों में हिंसा
मध्य प्रदेश में दो जगहों पर रामनवमी के दौरान हिंसा की खबर है। खरगोन जिले में रामनवमी पर जमकर बवाल हुआ। इसके बाद शहर के कुछ इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। खरगोन के तालाब चौक और तवड़ी इलाके में रामनवमी के जुलूस पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। आरोप है कि रामनवमी पर निकल रहे जुलूस में बज रहे डीजे को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति जताई और पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद शहर के 4-5 क्षेत्रों में पथराव की घटना हुई है। पड़ोसी जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। हिंसा के दौरान खरगोन के एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एसडीओपी और स्थानीय पुलिस निरीक्षक सहित 5 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। इसके अलावा 5 आम नागरिक भी घायल हुए हैं।
इसके अलावा एमपी के बड़वानी जिले के सेंधवा में भी रामनवमी पर बवाल हुआ। यहां रामनवमी के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस पथराव के दौरान सेंधवा के थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दे सहित दो लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने दो मोटरसाइकिलों को आग लगा दी। इतना ही नहीं, 2 से 3 धार्मिक स्थलों में की तोड़फोड़ की गई।
जेएनयू में भिड़े एबीवीपी और लेफ्ट विंग के छात्र, कई घायल
दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर रणक्षेत्र में बदला दिखा। छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मामला राम नवमी के दिन दोपहर में पूजा को लेकर शुरू हुआ और शाम होते-होते विवाद मारपीट में बदल गया। इसको लेकर छात्रों के दो गुटों की अलग-अलग राय है। एबीवीपी (ABVP) का दावा है कि कावेरी हॉस्टल के छात्रों की ओर से रामनवमी पूजा का आयोजन किया गया था। दोपहर बाद पूजा शुरू होनी थी। इसी बीच लेफ्ट विंग के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद करीब दो घंटे तक पूजा बाधित रही। पूजा खत्म हुई तो फिर टकराव शुरू हुआ। वहीं, लेफ्ट विंग के छात्रों का आरोप है कि एबीवीपी के छात्रों ने हॉस्टल के मेस में हंगामा किया। वहां पर नॉन वेज खाना छात्रों को न खाने देने की स्थिति पैदा कर दी। इस मामले में जेएनयू स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) ने एबीवीपी पर कैंपस में मनुवादी संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। वहीं, एबीवीपी ने कहा कि जेएनयू कैंपस में सभी छात्र मिलकर रहते हैं और यहां रामनवमी और रोजा साथ-साथ होता है। यह लेफ्ट विंग समर्थकों को हजम नहीं हो रहा। उधर, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में रविवार को दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प के बाद मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पता चला है कि अभी तक दोनों पक्षों के 16-20 छात्र घायल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।