ग्राफिक एरा में आरटीआई की कार्यशाला, 25 सर्वोत्तम आरटी को विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों में भेजा
देहरादून में ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी में आज भावी अधिवक्ताओं ने आरटीआई एक्ट के गुण सीखे। मौका था विश्वविद्यालय में चल रहा है विधि उत्सव का। इस मौके पर छात्र छात्राओं तरह तरह की आरटीआई तैयार की है और इसमें से 25 सर्वोत्तम आरटी को विभिन्न सार्वजीनिक कार्यालयों में भेजा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
13 फरवरी से चल रहे इस विधि उत्सव मेले में एडवोकेट कमल वीरमणि ने एक वर्कशॉप के माध्यम से स्कूल ऑफ लॉ के छात्रा छात्राओं को आरटीआई एक्ट और इसमें विभिन्न तरह की एप्लीकेशन फाइल करने की बारीकियां सिखायी। कार्यक्रम का आयोजन विभाग की लीगल ऐड कमेटी ने किया। विभागाध्यक्ष डा. शालिनि बहुगुणा, अवंतिका चैधरी और अनुपम ठाकुर कार्यक्रम में प्रस्तुत हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले स्कूल ऑफ लॉ के छात्रा छात्राओं ने अपनी लीगल हेल्प डेस्क के माध्यम से स्थानीय लोगो को कानून संबंधित जानकारी दी और सुभाष नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, टर्नर रोड और शिमला बाईपास में कानून संबंधित डोर टू डोर कैंपेन किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




