कुंभ ड्यूटी से लौट रही रोडवेज की बस में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। देर रात को एक चलती बस धू धू कर जलने लगी। गनीमत ये रही कि चालक ने कूदकर जान बचाई।

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। देर रात को एक चलती बस धू धू कर जलने लगी। गनीमत ये रही कि चालक ने कूदकर जान बचाई। हादसा गुरुवार की देर रात करीब एक बजे देहरादून में सहारनपुर रोड पर हुआ।
बताया जा रहा है कि कुंभ ड्यूटी से देहरादून लौटने के बाद चालक आइएसबीटी की तरफ से सहारनपुर रोड से होते हुए रोडवेज वर्कशाप में बस ले जा रहा था। इसी बीच चलती बस में अचानक आग की लपटें देख चालक ने कूद कर जान बचाई। देखते ही देखते बस धू धू करके जलने लगी।
सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और बस की आग को बुझाया। तब तक बस कबाड़ बन चुकी थी। फिलहाल बस में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उत्तराखंड रोडवेज की बसों की हालत पहले से ही ठीक नहीं है। कई बार लंबी दूरी की बसें भी रास्ते में खराब हो जाती हैं।





