उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लेकर नैनीताल तक सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ
उत्तराखंड में 32वां सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कर दिया गया। देहरादून से लेकर नैनीताल तक इस मौके पर रैलियों का आयोजन किया गया। हर जिले और थाना स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
राजधानी में पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम से इसकी शुरूआत की गई। इस मौके पर डीजीपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं निदेशक यातायात केवल खुराना, एसएसपी देहरादून डॉ. वाईएस रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें जनपद देहरादून के समस्त थानों की चीता मोबाईल, सीपीयू हॉक यूनिट सहित 50 मोटर साईकिल तथा 02 इण्टरसेप्टर वाहनों की संयुक्त रैली को डीजीपी अशोक कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त बाईक रैली पुलिस लाइन रेसकोर्स से बल्लुपुर, प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण के उपरान्त पुनः पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में समाप्त की गयी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीआइजी नीरु गर्ग भी उपस्थित रही। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत यातायात जागरुकता कार्यक्रम तथा स्लोगन, रोड़ साइन का चित्रण, वरिष्ठ नागरिक एवं आमजन के साथ गोष्ठी, निबंध स्लोगन प्रतियोगिता, व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, ट्रक, बस, टैक्सी चालकों तथा यूनियन के प्रधानों के साथ गोष्ठी, डीएल निरस्तीकरण, हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करनें के सम्बन्ध में जन-जागरुकता, बिना हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग न करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान, यातायात कर्मियों, वाहन चालकों के साथ आमजन को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उधर देहरादून में कालसी, चकराता सहित अन्य थाना क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
नैनीताल में भी निकाली रैली
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने कोतवाली हल्द्वानी में 32 वां सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुये हरी झंडी देखाकर यातायात हल्द्वानी,सीपीयू हल्द्वानी, थाना,चौकी, महिला चीता पुलिस की बाइकों को रवाना किया गया। 32 वां सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा नैनीताल की सम्मानित नागरिको से शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए जनता से अपील की गई।
इस मौके पर बलजीत सिंह भाकुनी लालकुआं, भूपेन्द्र सिह धौनी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर, रमेश चन्द्र काण्डपाल प्रतिसार निरीक्षक रिर्जव पुलिस लाईन नैनीताल, महेश चन्द्रा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, योगेश उपाध्याय वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, दिनेश चन्द्र पन्त एसओजी नैनीताल, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, जयपाल चौहान वरिष्ठ उनि कोतवाली रामनगर, सीएस भटट् आशुलिपिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष काठगोदाम, मौ0 युनूस थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी, दिनेश नाथ मंहत थानाध्यक्ष कालाढुंगी, संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया आदि मौजूद रहें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।