ऋषिकेश के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी की बेटी साक्षी रही नर्सिंग पीजी परीक्षा में स्टेट टापर
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी देहरादून की ओर से संचालित उत्तराखंड स्टेट नर्सिंग प्रवेश परीक्षा एमएससी के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। तीर्थ नगरी ऋषिकेश निवासी साक्षी तिवारी ने मेरिट लिस्ट में पहला स्थान 79 अंक प्राप्त कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनके साथ एकता चमोली 79 अंक सयुक्त टापर रही है। दूसरे स्थान पर स्वर्णिका नेगी 76 अंक, तीसरे स्थान पर मोनी राणा 74 रहे। इस प्रवेश परीक्षा में 92 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। साक्षी तीर्थ नगरी के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी की पुत्री है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।