केकेआर से मिली हार के बाद रोते नजर आए ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ ने भी दिया रोने में साथ
आइपीएल में केकेआर से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भावुक हो गए। उन्हें इमोशनल होते देख कोच रिकी पोंटिंग ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आंखों से आंसू नहीं रोक पाए।
आइपीएल में केकेआर से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भावुक हो गए। उन्हें इमोशनल होते देख कोच रिकी पोंटिंग ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। उनके साथ रोने में पृथ्वी शॉ ने भी साथ दिया। केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली। तीसरी बार केकेआर की टीम आइपीएल के फाइनल में पहुंची है। मैच अंतिम ओवरों में काफी रोमांचकारी बन गया। आखिरी ओवर में केकेआर को सात रन की दरकार थी। ऐसे में दिल्ली की ओर से आखिरी ओवर अश्विन ने किया।अश्विन ने ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर केकेआर को तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया।मैच हारने के बाद ऋषभ पंत काफी इमोशनल नजर आए और उनके आंखों से आंसू भी निकले। पंत को ज्यादा इमोशनल होता देख कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें सांत्वना दी। केकेआर से मिली हार के बाद न सिर्फ पंत भावुक हुए, बल्कि बाकी दूसरे खिलाड़ी भी काफी निराशा में दिखे। पंत के अलावा पृथ्वी शॉ भी रोते हुए नजर आए।
बता दें कि केकेआर की इस जीत में वेंकटेश अय्यर ने अहम भूमिका निभाई और 55 रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बनाए थे। केकेआर के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में दिल्ली के बल्लेबाज को बांधे रखा। इसके कारण ही टीम 135 रन पर पहुंच पाई। केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे।
इसके अलावा मावी ने स्टोइनिस को आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया था। दिल्ली लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब की दौड़ में अंतिम क्षणों में पिछड़ गई। अब 15 अक्टूबर को केकेआर और सीएसके के बीच आइपीएल का फाइनल खेला जाएगा। आईपीएल 2021 का फाइनल दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अबतक सीएसके 3 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहा है तो वहीं केकेआर 2 बार खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है। अब देखना है कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम इस बार यह खिताब जीतती है।





