रिखणीखाल विकास समिति के वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित

मुख्य अतिथि के विलम्ब से आने से पहले ही गढ़वाली लोक गीतों का सिससिला आरम्भ किया गया। बाल कलाकारों व महिलाओं ने शानदार गीत और नृत्यों की प्रस्तुति दी। कलाकारों में मुख्य रूप से पुष्पा रावत, आशा रावत, गीता रावत, कुसुम लखेडा, बीना रावत,पवेत्री रावत, उर्मिला रावत, शशि रावत, बबली रावत, सर्वेश्वरी थपलियाल, पूजा रावत, सरिता, पारुल आदि थे। छोटे बच्चों के लिए खेलकूद, कुर्सी दौड ,जलेबी रेस आदि का आयोजन किया गया। लोकगीतों का पूरा जिम्मा पुष्पा रावत, सर्वेश्वरी थपलियाल को दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिसर के अहाते में ही वेलमेड अस्पताल टर्नर रोड की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ आये थे। इस शिविर में ईसीजी, रक्त चाप, मधुमेह आदि की जांच निशुल्क की गई। साथ ही दवाईयां वितरित की गई। अन्य कई तरह के स्टॉल मेंआयुर्वेद मेडिसिन, पहाड़ी अनाज, दालों के उत्पाद, मसाले, हल्दी, धनिया, जैम, अचार आदि को प्रदर्शित किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समिति के कार्यों की खूब सराहना की। कहा कि मैं कल ही नैनीडान्डा, रिखणीखाल क्षेत्र से भ्रमण से लौटा हूँ। मुझे वहाँ के लोगों से अगाध प्रेम मिला। वहाँ कालिन्का मंदिर व मेरा गाँव का मंदिर मुझे खूब भाया। विधायक महन्त दिलीप सिंह रावत ने रिखणीखाल क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया। उन्होनें कहा कि आईटीआई, मिनी स्टेडियम, सडकों का विस्तारीकरण, निर्माण कार्यों का जाल बिछा दिया है। कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत कंडिया, कृति बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शौर्य चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन पान सिंह नेगी व ऑनरेरी कैप्टन रूप सिंह रावत को सम्मानित किया। अन्त में सभी कलाकारों को पारितोषिक व प्रमाणपत्र दिये गये। अन्य गणमान्य अतिथियों में राज्य सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र घिल्डियाल, मैनेजिंग डायरेक्टर वेलमेड अस्पताल टर्नर रोड प्रकाश रावत, संयुक्त आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली सुरेन्द्र रावत, उप जिलाधिकारी मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी, ब्रिगेडियर अवकाश प्राप्त डा. यशवन्त सिंह बिष्ट उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में समिति के सदस्यों में राम सिंह बिष्ट, समिति के मीडिया प्रभारी प्रभुपाल सिंह रावत, मेजर श्याम सिंह गुसाई, मेजर महावीर सिंह रावत, शिशुपाल सिंह रावत, योगेन्द्र सिंह नेगी, राजदर्शन मैन्दोला, गोपाल गुसाई, हीरा सिंह नेगी, प्रेम सिंह गुसाई, चन्दन सिंह नेगी, देवेन्द्र सिंह नेगी, शशि गुसाई, जयपाल रावत, सतीश चन्द्र घिल्डियाल, बी एन ध्यानी, गमाल सिंह रावत, थान सिंह, रूप सिंह रावत, होशियार सिंह रावत,अमर सिंह आदि के साथ ही रिखणीखाल के विभिन्न गांवों से महेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश रावत,अमित, अभय नेगी, आदि ग्रामीणों भागीदारी की।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।