वेबिनार में जापानी पुस्तक तोतो चान की समीक्षा, वर्चुअली जुड़े शिक्षक
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/07/पुस्तक.png)
बताते चलें कि तोतो चान पुस्तक तेट्सूको कुरोयानागी की लिखित उसके बचपन के स्कूल के बारे में है। इसमें उन्होंने अपने प्यारे स्कूल का वर्णन किया है। जो एक अलग प्रकार का स्कूल था। इस पुस्तक को पूरे विश्व में सराहा गया। शैक्षिक आगाज का उद्देश्य किताब पढ़ने को लोकप्रिय बनाना है। कोवीड के दृष्टिगत यह ऑनलाइन बेबीनार था। यह पुस्तक दुनिया में शिक्षा पर सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक बिकने वाली किताब रही है, जिसमें एक विशिष्ट विद्यालय के अद्भुत व्यक्तित्व के धनी हेड- मास्टर तथा लेखिका तोतो चान के जीवंत अनुभव है। यह पुस्तक “शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है” इस उक्ति को चरितार्थ करती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एनके हल्दियानी ने पुस्तक पढ़ने की इस संस्कृति की पहल को सराहा और शिक्षकों को अपनी विधाओं में उत्कृष्टता लाने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने इस बात पर जोर दिया गया कि स्कूलों में बच्चों का भय मुक्त वातावरण हो और उन्हें अपनी प्रतिभा को उजागर करने के अवसर प्राप्त हों।
डायट के प्रिंसिपल एवं विशिष्ट अतिथि एसएस राणा ने कहा कि किताबें हमारे जीवन का अहम हिस्सा होती है और हमें उनका पठन अवश्य नियमित करना चाहिए। शैक्षिक आगाज की फाउंडर स्मृति चौधरी ने अवगत कराया गया कि यह कार्यक्रम देश के कई राज्यों में शैक्षिक आगाज के तहत चल रहा है।
इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रुप में गाइड कर रहे समग्र शिक्षा अभियान के उप निदेशक आकाश सारस्वत ने शिक्षकों को इस पुस्तक को आत्मसात करने को कहा। डाइट गौचर चमोली के प्रवक्ता बीएस कठैत ने भी विद्यालय को बाल केंद्रित बनाने का संदेश दिया। शैक्षिक आगाज के राष्ट्रीय मार्गदर्शक के रुप में एसएन शर्मा तथा फाउंडर स्मृति चौधरी के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में जिला चमोली के 9 ब्लॉकों से यशपाल सिंह, हेमलता बड़वाल, प्रीति बिष्ट, दिनेश बधानी, अलका शाह, किरण पुरोहित, सुमन रानी, निर्मल नेगी तथा स्टेट कोऑर्डिनेटर सुनीता बहुगुणा ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंच संचालन डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर प्रदीप मलासी ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।