रिटायर्ड थ्री स्टार जनरल भी बन सकते हैं सीडीएस, मोदी सरकार ने किया नियमों में बदलाव
सीडीएस की नियुक्ति को लेकर 62 साल की उम्र सीमा का प्रावधान डालने से अब आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के रिटायर्ड चीफ सीडीएस बनने की दौड़ से बाहर हो गए हैं। तीनों सेना के चीफ 62 साल की उम्र में रिटायर होते हैं। इसका मतलब है कि रिटायर होने के बाद वह अब सीडीएस नियुक्त नहीं किए जाएंगे। कोई सेवारत चीफ रिटायरमेंट से पहले सीडीएस नियुक्त हो सकते हैं, क्योंकि रिटायरमेंट से एक दिन पहले भी वह इस उम्र के प्रावधान को पूरा करेंगे।
थ्री स्टार जनरल यानी आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल, एयरफोर्स में एयर मार्शल और नेवी में वाइस एडमिरल 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं। इसलिए कोई भी थ्री स्टार जनरल जिसे रिटायर हुए दो साल से कम का वक्त हुआ है, वह भी सीडीएस बनने की दौड़ में शामिल माने जा सकते हैं।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पहले CDS रावत की मौत
भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. तब से सीडीएस का पद रिक्त पड़ा है। केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की 6 महीने के अंदर नियुक्ति की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।