उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यार्थियों की जिला स्तरीय संस्कृत गान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, देखें जिलेवार रिजल्ट
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के सभी 13 जिलों में प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों की जनपद स्तरीय संस्कृत गान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता के लिए कुल 1472 प्रतिभागी पंजीकृत हुए। इनमें कुल 834 वीडियो प्राप्त हुए। प्रतियोगिता के लिए 613 वीडियो स्वीकृत किए गए। इसके बाद 21 अगस्त को प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए। प्रदेश के प्रत्येक जिलों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और दो प्रोत्साहन विजेता घोषित किए गए।
ऐसे निकाला गया परिणाम
प्रतिभागियों के वीडियो को प्रतियोगिता के फेस बुक पेज पर डाला गया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन वीडियो को देखने वाले 25 फीसद अंक दर्शकों की संख्या तथा 75 फीसद अंक निर्णायक मंडल की ओर से निर्धारित किए गए थे। इस मूल्यांकन के आधार विजेताओं का चयन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में एकल मंत्र स्त्रोत्र, गीता श्लोक, संस्कृत गीत, वंदना आदि की संस्कृत गान के वीडियो को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता नर्सरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए थी।
ये मिलेगा पुरस्कार
सभी विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ साथ डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को 2100, द्वितीय पुरस्कार 1500, तृतीय पुरस्कार 1000 तथा 500 रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सात ही विजेताओं को डिजिटल प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इस तरह कुल 65 विजेता घोषित किए गए। 72800 रुपये पुरस्कार के रूप में बांटे जाएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।