VIDEO: दिल्ली के राजपथ से उत्तराखंड तक गणतंत्र दिवस की धूम, जगह जगह ध्वजारोहण, राजधानी में लाइट गुल
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ से लेकर उत्तराखंड तक धूम रही। दिल्ली में उत्तराखंड राज्य की झांकी केदारखंड को शामिल किया गया। वहीं, उत्तराखडं राज्य का मुख्य समारोह देहरादून के परेड मैदान पर हुआ। राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने ध्वजारोहण किया। साथ ही परेड की सलामी ली। इस बार परेड और झाकियां परेड मैदान के चारों ओर सड़क पर निकाली गई। ये दृश्य काफी मन मोहने वाला था। इससे पहले सीएम ने सीएम आवास, डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। उत्तराखंड की राजधानी के अधिकांश हिस्सों में लाइट गुल होने के कारण लोग दिल्ली राजपथ का मुख्य समारोह टीवी में देखने से वंचित रह गए।
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया। राज्यपाल श्रीमती मौर्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया, गढ़वाली, कौथिक, हारूल, पौणा नृत्य एवं नन्दादेवी राजजात आदि का प्रदर्शन किया गया। परेड ग्राउण्ड में 20कुमाऊं रेजिमेंट, आईटीबीपी, 46पी वाहिनी पी.ए.सी. महिला, उत्तराखण्ड पुलिस, आईआरबी प्रथम, होमगार्ड, पीआरडी, अश्व दल, पुलिस संचार, दंगा नियंत्रण वाहन, अग्नि शमन, सीपीयू ने मार्चपास्ट में प्रतिभाग किया। मार्चपास्ट करने वाली टुकड़ियों में 20वीं कुमाऊं रेजीमेंट को प्रथम, आईटीबीपी को द्वितीय तथा उत्तराखण्ड पुलिस दस्ते को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान वन विभाग, एसडीआरएफ, ग्राम्य विकास व उरेडा, स्मार्ट सिटी, एमडीडीए, शिक्षा विभाग, पर्यटन, उद्यान, स्वास्थ्य एवं उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झाँकियों का भी प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य तथा ग्राम्य विकास विभाग की झाँकी को संयुक्त रूप से प्रथम, स्मार्ट सिटी को द्वितीय तथा शिक्षा विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद श्रीमती राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डीजीपी अशोक कुमार, राज्यपाल सचिव बीके संत सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
देखें वीडियो-
वहीं, दिल्ली के राजपथ में उत्तराखंड की झांकी केदारखंड के अग्रभाग में उत्तराखण्ड का राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग’ दर्शाया गया है, जो कि उत्तराखंड के वनाच्छादित हिम शिखरों में 3600 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। इसी प्रकार से उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ दिखाया गया है। जो केदारखण्ड के साथ-साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है।
सीएम ने किया ध्वजारोहण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। स्वतंत्रता आन्दोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले एवं देश की एकता एवं अखण्डता के लिए कार्य करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत गणतंत्र बनकर उभरा है। आज दुनिया की नजर भारत पर है। भारत में वसुधैव कुटुम्बकम की सोच है। आज भारतीय अपनी पहचान के साथ दुनिया में जाता है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी देश एव प्रदेश में कोविड काफी नियंत्रण में है। हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोरोना वैक्सीन तैयार की है। भारत कोविड पर पूर्ण नियंत्रण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास आदि उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैंण में किया ध्वजारोहण
वहीं, उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी चमोली जिले के गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया।
डीजीपी ने किया ध्वजारोहण, संकल्प की दिलाई शपथ
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस संकल्प की शपथ दिलाई। इसके उपरान्त उन्होंने गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है संविधान की रक्षा करना। हमारे देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखना हमारी मुख्य भूमिका है। हमने सभी चुनौतियों का डटकर सामाना किया है। पुलिस समाज के लिए बनी है। हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को बहुत से अधिकार देता है और उन अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन श्री अभिनव कुमार, , पुलिस महानिरीक्षक पीएमअमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षकअभिसूचना एवं सुरक्षा ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जया बलोनी ने किया।
ऋषिकेश प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऋषिकेश प्रेस क्लब के सदस्यों ने बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। इसी मौके पर आशीष डोभाल ऋषिकेश प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाया गया। समारोह में प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी, अध्यक्ष विक्रम आशीष डोभाल, क्लब के महामंत्री दुर्गा नौटियाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। पीएससी 31 वीं बटालियन के जवानों ने झंडे को ससस्त्र सलामी दी। इस अवसर पर क्लब संरक्षक अनिल शर्मा,विनोद मुसान, सूरजमणि सिलसवाल, कृष्णा डोभाल, विनीता खुराना, राजेश रावत, रजनीश कोहली, दुर्गेश मिश्रा, मनोज रौतेला, ललित शर्मा, राजीव कुमार, शिव सिंह तोमर, बसंत कश्यप, सागर रस्तोगी, यश कश्यप, मुनीश रियाल, मनोज राणा आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून के बाल भवन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। परिषद के बाल भवन में वरिष्ठ आजीवन सदस्या शकुन्तला गोयल ने ध्वज फहराया। इससे पूर्व बच्चों के साथ ही स्वयंसेवी सदस्यों द्वारा स्थानीय जन सहयोग से स्वच्छता मिशन के तहत बाल भवन परिसर की साफ-सफाई की गई।
ध्वजारोहण के बाद परिषद की महासचिव पुष्पा मानस, आजीवन सदस्य सी एस ग्वाल, पूर्व महासचिव बी के डोभाल, गीतांजलि जोशी, के पी भट्ट, आनन्द सिंह रावत द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए देश के महान व्यक्तित्व से जुड़ी घटनाओं से भी परिचित करवाया गया।बच्चों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रेरक प्रसंग साझा किये गए। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत व स्थानीय संस्कृति के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर परिषद की महासचिव पुष्पा मानस, पूर्व महासचिव बाल कृष्ण डोभाल, सयुंक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, पूर्व कोषाध्यक्ष सोलोमन प्रकाश, आजीवन सदस्य सी एस ग्वाल, कार्यकारिणी सदस्य कुसुम कुठारी, उमा प्रकाश, कविता दत्ता, आनन्द सिंह रावत, गुरु प्रसाद उनियाल, गीतांजलि जोशी, एस पी उनियाल, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव विमल मिश्रा, कार्यालय सहायक गणेश, मंजीत, भूपेन्द्र सिंह रावत, आंगनवाड़ी सेविकाओं सहित अम्बेडकर कॉलोनी स्थित स्थानीय जन उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परीणाम इस प्रकार हैं।
म्यूजिकल कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
(बालक वर्ग)
-आदि डॉन्न, ओ एफ डी——प्रथम
– कृष्णा, चरण होली स्कूल — द्वितीय
– प्रियांशु, देशराज स्कूल—— तृतीय
म्यूजिकल कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
(बालिका वर्ग)
-कुमारी तानिया———प्रथम
– कुमारी शहरीन———-द्वितीय
-कुमारी सुहानी——–तृतीय
म्यूजिकल कुर्सी दौड़ (महिला वर्ग)
– कुमारी मीनाक्षी रावत——प्रथम
– गीतांजलि जोशी—द्वितीय
– निर्मला टोडरिया- तृतीय
100 मी दौड़ प्रतियोगिता
(बालिका वर्ग)
-कुमारी अंशिका, प्रथम स्थान
– कुमारी दीपिका, द्वितीय स्थान
– कुमारी अनीशा, तृतीय स्थान
बालक (सीनियर वर्ग)
– प्रणव, प्रथम स्थान
– कृष्णा, द्वितीय स्थान
– आयुष, तृतीय स्थान
बालक (जूनियर वर्ग)
– दिव्यांशु, प्रथम स्थान
– यस, द्वितीय स्थान
– आलोक, तृतीय स्थान
बालिका (जूनियर वर्ग)
– सानिया, प्रथम स्थान
– मोनिका पाल, द्वितीय
– कनिष्का, तृतीय स्थान
(महिला वर्ग)
– आरती——- प्रथम
– शीला बडोनी–द्वितीय
-नियासा रावत———तृतीय
(पुरुष वर्ग)
– गणेश अधिकारी, प्रथम स्थान
– मनजीत रावत, द्वितीय स्थान
– अशोक वर्मा, तृतीय स्थान
पुलिस परिजनों की विविध प्रतियोगिता आयोजित
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज पुलिस लाइन, देहरादून में पुलिस परिजनों के लिए विविध प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा रहीं। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण पहाड़ी व्यंजन एवं महिलाओं के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं रही। कार्यक्रम में बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही वुमनिया बैण्ड एवं पुलिस आर्केस्ट्रा टीम द्वारा भी अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। श्रीमती अलकनंदा अशोक द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही महिलाओं एवं बच्चों को पुरस्कार वितरित कर शुभकामनाएं दी गयी।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
1. जलेबी दौड़- आदित्य पोखरियाल
2. नीबू दौड़- श्रीमती सबिता
3. मास्क डिस्पले- श्रीमती रजनी रावत
4. पेन्टिंग डिस्पले- अंकुर रावत
5. सुई धागा दौड़- श्रीमती सुमन बिष्ट
6. पहाड़ी व्यंजन डिस्पले- श्रीमती प्रिति भट्ट
7. फेंसी ड्रैस- अर्णव
8. म्यूजिकल चेयर- श्रीमती सविता दास
9. मटका फोड़- पुष्पेन्द्र
10. रंगोली डिस्पल- कृतिका एवं दिपाली
11. मटका बैलेंस- श्रीमती ज्योति भट्ट
12 बोरा दौड़- पंकज सिंह
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना विमला गुंज्याल,पुलिस अधीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती, मंदिरा गुंज्याल, लता रावत आदि उपस्थित रहीं।
कोविड में देश ने खुद को साबित किया
ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में गणतंत्र दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। दोनों विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने तिरंगा फहराया और कोविड काल में विपरीत हालात के बावजूद देश के लगातार आगे बढ़ने व दुनिया के समक्ष अपनी क्षमताएं साबित करने को हर भारतीय का गर्व बढ़ाने वाली उपलब्धियां बताया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ. कमल घनशाला ने कोविड काल में ग्राफिक एरा द्वारा क्वारंटीन सेंटर बनाने, बड़े पैमाने पर राहत सामग्री के वितरण और जागरूकता के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा अपने छात्र-छात्राओं को देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे से जोड़कर जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनाता है।
लॉकडाउन के बावजूद छात्र-छात्राओं का एक दिन भी खराब न होने, शानदार प्लेसमेंट के कीर्तिमान और नई खोजों को उन्होंने ग्राफिक एरा की पहचान बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आर सी जोशी और वाइस चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मेजर जनरल ओ पी सोनी ने कहा कि कोविड की विषम परिस्थितियों में भी ग्राफिक एरा ने शिक्षण और अनुसंधान जारी रखने के साथ ही समाज की मदद का शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया ने भी विचार व्यक्त किए। शानदार परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स को 51 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। एमबीए के छात्र हेमंत सिंह को देशभक्ति के गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति पर 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। हिमानी बिंजोला तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।