पिथौरागढ़ स्थित ससुराल पहुंचे प्रख्यात फिल्म अभिनेता, कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात, खबर खोलने पर पहचान लोगे आप

बॉलीवुड के प्रख्यात सिने कलाकार संजय मिश्रा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में डीडीहाट स्थित अपनी ससुराल पहुंचे। वे अगले कुछ दिन यहां रहेंगे। उन्होंने वर्तमान समय को काफी विषम बताते हुए कहा कि लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें। तभी देश इस विषम परिस्थिति से बाहर निकल पाएगा और जिंदगी फिर से खुशनुमा होगी।
कलाकार संजय मिश्रा की ससुराल डीडीहाट में पंत परिवार में है। मंगलवार को वे फिल्म निर्देशक राजेश के साथ डीडीहाट पहुंचे। बगैर किसी तामझाम के यहां पहुंचे मिश्रा ने हिमालय की वादियों को निहारा। उन्होंने डीडीहाट को नैसर्गिक सौंदर्य का धनी बताते हुए कहा कि यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है और नई ऊर्जा का संचार होता है। इसी हिमालयी क्षेत्र से उन्हें काफी कुछ सीखने मिला है।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अलग-अलग लोकेशन में उनकी कुछ फिल्मों की शूटिंग होनी हैं, लेकिन वर्तमान कोरोना संकट के चलते शूटिंग स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय काफी विषम है। ऐसा संकट उन्होंने पहली बार ही देखा है। देश इस संकट से निकल आएगा, लेकिन लोगों को तब तक कोविड- 19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के मानक का पालन करने का अनुरोध किया। संजय अगले कुछ दिनों तक डीडीहाट में रहेंगे।
संजय मिश्रा की प्रमुख फिल्में
सत्या, दिल से, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, साथिया, ब्लफमास्टर, बंटी और बबली, गोलमाल, गुरु, धमाल, वेलकम, गोलमाल रिटंर्स, अतिथि तुम कब जाओगे, गोलमाल3, फंस गए रे ओबामा, सन आफ सरदार, जॉली एलएलबी, बॉस, आंखो देखी, किक, भूतनाथ रिटन्रर्स्, दम लगा के हइसा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
अच्छा तो संजय मिश्रा जी का ससुराल डीडीहाट मे है