प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. कमल घनशाला बने सिविल डिफेंस के नए चीफ वार्डन

डॉ. कमल घनशाला
उत्तराखंड के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला को सिविल डिफेंस का चीफ वार्डन बनाया गया है। सिविल डिफेन्स के निदेशक केवल खुराना ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में दो विश्वविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के चार परिसरों और भव्य अस्पताल के साथ ही बच्चों के स्कूल का संचालन करने वाले ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला को सिविल डिफेन्स में चीफ वार्डन नियुक्त किए जाने की जानकारी नागरीक सुरक्षा के देहरादून के उप नियंत्रक श्यामेन्द्र कुमार साहू ने दी। उन्होंने बताया कि देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका के अनुमोदन पर सिविल डिफेन्स के निदेशक ने यह नियुक्ति की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य में दैवी आपदाओं के समय सबसे पहले राहत पहुंचाने और कोविड काल में 55 हजार से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचा कर किसी को भूखा न रहने देने की व्यवस्थाओं से एक अलग पहचान बनाने वाले डा. कमल घनशाला ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. घनशाला उत्तराखण्ड के कई हजार युवओं को कुशल प्रोफेशनल बनाकर देश-विदेश की प्रमुख कम्पनियों में सम्मानित स्थान पर पहुंचा चुके हैं। कम्प्युटर साईंस में पीएचडी कर चुके डा. कमल घनशाला 30 वर्षों से इस विषय के शिक्षक के रूप में सेवारत हैं। वह आज भी नियमित रूप से कक्षाओं में पढ़ाते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।