पुण्य तिथि पर कांग्रेस नेता पूर्णानंद सेमवाल के योगदान को किया याद किया, गरीबों की सेवा के लिए हमेश रहेंगे यादः धस्माना
देहरादून के प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे स्वर्गीय पूर्णानंद सेमवाल की पहली पुण्य तिथि पर आज कांवली के शास्त्रीनगर सामुदायिक केंद्र में उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उन्होंने कहा कि सेमवाल एक कर्तव्यनिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता थे। वह हमेशा गरीबों, वंचितों के प्रति संवेदनशील रहते थे। उन्होंने कहा कि ढाई दशक पहले जब सबसे पहले उनसे श्री सेमवाल जी का परिचय हुआ तो वे शास्त्रीनगर खाले की सड़कों, जल भराव, नाले व बाढ़ की समस्या के बारे में मीले थे। तब से लेकर अपनी अंतिम सांस तक वे जब भी मिले क्षेत्र के विकास व समस्याओं के लिए ही मिले।
धस्माना ने स्मरण करते हुए बताया कि किस तरह क्षेत्र के गरीब लोगों के सुख दुख के कार्यों के लिए उन्होंने शास्त्रीनगर में सामुदायिक हाल का निर्माण करवाया। पूरे जीवन उसकी देख रेख की। आज ये हाल सारे क्षेत्र के लोगों के काम आ रहा है। इस अवसर पर ओम प्रकाश राठौर, रंजीत सेमवाल, अनुज दत्त शर्मा आदि ने भी स्वर्गीय सेमवाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।