उत्तराखंड में आसमान से बरस रही राहत, आठ डिग्री तक गिरा पारा, जारी रहेगा बारिश का दौर, जानिए मौसम का हाल
उत्तराखंड में आसमान से राहत बरसने लगी है। पिछले दो दिन से शुरू हुआ प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। इसके आगे भी जारी रहने की संभावना है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट आने लगी है।

मौसम का हाल
उत्तराखंड में पिछले दो दिन से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो जारी है। हालांकि बारिश लगातार होने की बजाय रुक रुक कर हो रही है। देहरादून में गुरुवार की देर रात के बाद से बारिश होती रही। जो कि शुक्रवार की सुबह भी जारी रही। हालांकि दस बजे तक बारिश थम गई, लेकिन अभी इसका क्रम जारी रहने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा। 18 जून को कहीं कहीं तेज बौछार के साथ मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। 19 जून को भी तेज बौछार के साथ ही अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 20 जून को भी बारिश का इसी तरह का क्रम जारी रहेगा। 21 जून को पर्वतीय क्षेत्रों में ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
तापमान की स्थिति
यदि हम आज यानि कि शुक्रवार 17 जून के तापमान की बात करें तो देहरादून में सुबह 10 बजे तक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। 18 जून को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, 19 जून को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री, 20 जून को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। 21 जून को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री हो सकता है। इसके बाद से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होगी और 22 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री, 23 जून को 35 और 24 डिग्री, 24 जून को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।