राहत वाली खबरः आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया इजाफा, जीडीपी में ग्रोथ का अनुमान
देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने आज वित्त वर्ष 2023-24 की पहली मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का एलान किया है। फिलहाल राहत वाली खबर ये है कि रेपो दर में कोई इजाफा नहीं किया गया है। बैंकों को ब्याज दरों के मोर्चे पर राहत मिली है। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे अब बैंकों को समान दरों पर ही आरबीआई से कर्ज मिलेगा। इसके अलावा आज आरबीआई ने देश की ग्रोथ और यहां महंगाई दर को लेकर भी कुछ अच्छे अनुमान दिए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के लिए देश की आर्थिक विकास दर या जीडीपी को लेकर बयान दिया है और इसमें बढ़ोतरी का अनुमान दिया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में देश की ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी पर रहेगी। इससे पहले आरबीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 6.4 फीसदी के ग्रोथ रेट का अनुमान दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चारों तिमाही के लिए आरबीआई ने का अनुमान
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 6.1 फीसदी
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ग्रोथ रेट 5.9 फीसदी (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगाई के मोर्च पर संतोषजनक अनुमान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि इस साल महंगाई दर को लेकर भी अनुमान कम किया जा रहा है। हालांकि इस मोर्चे पर अभी भी आरबीआई को बड़े काम करने होंगे और रास्ता लंबा है। हमारे सामने तमाम मुश्किलें और वैश्विक मंदी और आर्थिक चुनौतियों के बीच भारत को आगे बनाए रखने का काम है। ग्लोबल मुश्किल स्थितियों में भी देश की विकास दर को बनए रखने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखने के लिए जो जरूरी कदम है, उन्हें आरबीआई उठाता रहेगा। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के लिए महंगाई दर का एस्टीमेट 5.3 फीसदी से घटाकर 5.3 फीसदी कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानिए क्या है रेपो रेट
जिस रेट पर आरबीआई की तरफ से बैंकों को लोन दिया जाता है, उसे रेपो रेट कहा जाता है। रेपो रेट बढ़ने का मतलब है कि बैंकों को आरबीआई से महंगे रेट पर कर्ज मिलेगा। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन आदि की ब्याज दर बढ़ जाएगी, जिससे आपकी ईएमआई पर सीधा असर पड़ेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।