क्रिकेट क्लब और जिले की एकेडमियों का डीसीए में रजिस्ट्रेशन शुरू, बगैर रजिस्ट्रेशन के नहीं खेल सकेंगे मैच

देहरादून में क्रिक्रेट क्लब और विभिन्न एकेडियों को जिला क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। बगैर रजिस्ट्रेशन के कोई भी क्लब और एकेडमी जिला स्तरीय लीग, टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगी। बीसीसीआइ और क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के अनुरूप ये रजिस्ट्रेशन आज से आरंभ कर दिए गए हैं। आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जनवरी तक चलेगी।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के आपरेशन इंचार्ज सुमित डोभाल ने बताया कि अभी एक से दस जनवरी तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसमें एकेडमी और क्लबों को फार्म भरना होगा। साथ ही क्रिकेट से संबंधित सुविधाओं के फोटोग्राफ भी फार्म के साथ अपलोड करने होंगे। इसके बाद एसोसिएशन की टीम क्लब व एकेडमी का भौतिक सत्यापन करेगी। सत्यापन के बाद ही उन्हें रेंकिंग दी जाएगी। साथ ही उन्हें जिला क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता मिल सकेगी। इस मान्यता के बाद ही वे जिला स्तरीय किसी भी टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ला ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये रजिस्ट्रेशन सीनियर खिलाड़ियों और अंडर 19 टीम के लिए किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद ही एकेडमी या क्लब इंटर क्लब मैच खेल सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.cauttarakhand.tv लिंक पर जाना होगा। इसके बाद केटेगिरी के हिसाब से रजिस्ट्रेशन का आप्शन चुनना होगा। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
– Go to Cauttarakhand.tv
– Fill up the form for Club Registration
– Wait for approval from District Cricket Association
– Upon receiving the approval, pay yearly registration fees
– Register Senior & Under-19 Teams for your clubs
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के संबंध में किसी भी दिक्कत और जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है- 8077609863 , 9557351551 , 8755979281,।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।