सर्दी से बचाव को दून में रेडक्रॉस कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

भारतीय रेडक्रॉस समिति की राज्य शाखा उत्तराखंड की ओर से कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए देहरादून के मालसी डियर पार्क के निकट बस्ती में रहने वाले लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति के महासचिव डॉ एमएस अंसारी ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने एवं आवश्यक उपाय का पालन करने को कहा।
उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करना है। समय-समय पर हाथ धोने हैं। उपस्थित सभी लोगों को मास्क व साबुन भी वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान उत्तराखंड आंदोलनकारी एवं समाजसेवी मोहन खत्री का रहा।
उन्होंने रेडक्रॉस के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आमजन की मदद के साथ ही उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के उपसचिव हरीश शर्मा, राहुल भंडारी, प्रणव सिंह, आशु राणा, राधा देवी बबली देवी, आरती देवी, शोभा देवी, गंगा देवी, सपना आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर 60 परिवारों को कंबल, मास्क एवं साबुन वितरित किए गए।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।