रेडक्रास सोसाइटी ने मसूरी में आयोजित किया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त किया एकत्र
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/01/blod.png)
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की जिला शाखा देहरादून के तत्वावधान में आज होटल आईटीसी द सवाया मसूरी में एक निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 52 युवा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने बताया गया कि वर्तमान में नवजातों में एनीमिया के चलते चिकित्सालयों में रक्त की कमी महसूस की जा रही है। इसकी पूर्ति के लिए रक्तदाताओं को बढ़चढ कर आगे आने की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर के दौरान भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की जिला शाखा के चेयरमैन डॉ. एमएस अंसारी ने कहा कि जिस प्रकार विगत समय में कोरोना एवं डेंगू महामारी पूरे राज्य में अपने पैर पसार चुकी थी, उसके चलते रक्त एवं प्लेटलेट्स की चिकित्सालयों में नितांत कमी बनी हुई थी। उसे पूरा करने में रक्तदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज नवजात शिशुओं में रक्त की कमी के चलते ऐसे ही एक अभियान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सभी दानों में महान है। उससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एचआर अरूण जोशी ने सभी रक्तदाताओं एवं रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी ऐसे कठिन समय में आम आदमी के साथ खड़ी रहती है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रही है। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सुनील कुमार, पार्षद पंकज खत्री, केशव खत्री, केशव यादव, संजय कुमार आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।