लोजपा में बगावत, पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष लिखा पत्र, अलग से मान्यता देने की मांग, पशुपति पारस के घर पहुंचे चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी में टूट हो गई। चिराग पासवान के खिलाफ बगावत करते हुए पार्टी के 6 में 5 सांसदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की है।
सूत्रों के मुताबिक, पांचों एलजेपी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें एलजेपी से अलग दल की मान्यता दी जाए। स्पीकर अब कानून के हिसाब से फैसला करेंगे। माना जा रहा है कि ये पांचों जेडीयू के संपर्क में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही ये सभी सांसद असंतुष्ट थे। सांसद चिराग पासवान के कामकाज के तरीके से आहत थे।
लोजपा ने विधानसभा चुनाव में केवल एक सीटी जीती थी और वह विधायक बाद में जेडीयू में शामिल हो गए थे। अब विधानसभा या विधान परिषद में लोजपा का कोई विधायक नहीं है। अभी मोदी मंत्रिमंडल की विस्तार की अटकलों के बीच चिराग का नाम संभावित मंत्री के तौर पर उछलने लगा था। जेडीयू ने चिराग के नाम पर खासा एतराज जताया है। एनडीए की बैठक में जेडीयू के ऐतराज के बाद चिराग को दिया गया निमंत्रण वापस कर लिया गया था।
यही नहीं, चिराग ने विधानसभा चुनाव में नीतीश पर तीखा हमला बोला था। जेडीयू को लगता है कि चिराग के कारण कई सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा। सभी पांच सांसद जेडीयू में शामिल होने पर जेडीयू की लोकसभा में ताकत बढ़ जाएगी। नियमों के अनुसार, अगर किसी भी राजनीतिक दल की संसदीय पार्टी में दो-तिहाई सांसद अलग होकर गुट बनाते हैं तो वे दल-बदल के दायरे में नहीं आते। ये दो -तिहाई सांसद किसी अन्य पार्टी में विलय कर सकते हैं। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला सोमवार को इस बारे में परीक्षण कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
सांसदों का सही निर्णय