रवि शास्त्री का चौंकाने वाला बड़ा बयान, भारत में होने वाले विश्वकप के बाद हार्दिक पांड्या वनडे से ले सकते हैं सन्यास

शास्त्री ने इस विषय पर एक अग्रणी पत्रिका से बातचीत में कहा कि भविष्य में पांड्या अपना पूरा ध्यान टी20 क्रिकेट पर लगा सकते हैं। सिर्फ पांड्या ही नहीं, बल्कि भविष्य में कई खिलाड़ी किसी एक फोरमैट पर दूसरे को तरजीह दे सकते हैं। इसका उन्हें पूरी तरह से अधिकार भी है। इन दिनों फिर से कमेंट्री में लौटे शास्त्री ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा बना रहेगा, क्योंकि यह खेल को एक अहमियत प्रदान करता है। अब आपके पास पहले से ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने फोरमैट चुनना शुरू कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अब आप हार्दिक पांड्या का ही उदाहरण ले लें। वह टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हार्दिक इस बाबत पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि मैं कुछ और नहीं खेलना चाहता। रवि ने कहा कि वह फिफ्टी-फिफ्टी क्रिकेट इसलिए खेलेगा। क्योंकि इसका आयोजन अगले साल भारत में हो रहा है। टूर्नामेंट के बाद आप वह भी पसंदीदा फोरमैट की राह पकड़ सकता है। आप भी हार्दिक को ठीक उसी भूमिका में देखोगे, जो बाकी खिलाड़ियों के साथ हो रहा है। ये दूसरे फोरमैट चुनना शुरू कर देंगे और अगर वे ऐसा करेंगे, तो वे इस बात में पूरी तरह से सही हैं। उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शास्त्री ने यह भी कहा कि इस तथ्य की अब अनदेखी नहीं की जा सकती है कि भविष्य में फ्रेंचाइजी क्रिकेट का ही विश्व में दबदबा होने जा रहा है। आपको क्रिकेट के आकार, संतुलन और खासकर द्विपक्षीय सीरीज को देखना होगा। आपको क्रिकेटरों को वैश्विक लीगों में खेलने से नहीं रोक सकते। जब तक दुनिया भर के तमाम देश मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कटौती नहीं करते, तो ऐसे में क्रिकेटरों का कुछ फोरमैटों को छोड़ना जारी रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।