Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

उत्तराखंड में गढ़वाली और कुमाऊंनी फिल्म बनाएंगे रवि किशन, फिलहाल समेट रहे हैं बूंदी रायता

फिल्म अभिनेता रवि किशन ने गढ़वाली और कुमाऊंनी फिल्में भी बनाएंगे। फिलहाल व बूंदी रायता समेट रहे हैं। यानी कि इस फिल्म की शूटिंग देहरादून में कर रहे हैं।

फिल्म अभिनेता रवि किशन ने गढ़वाली और कुमाऊंनी फिल्में भी बनाएंगे। फिलहाल व बूंदी रायता समेट रहे हैं। यानी कि इस फिल्म की शूटिंग देहरादून में कर रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड उन्हें शूटिंग के लिए खासी पसंद आई है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री जिस गति से आज आगे बढ़ रही है, उत्तराखंड की फिल्मों को भी बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह फिल्मों की 70 से 80 प्रतिशत शूटिंग होती है, उत्तराखंड में भी इसी तरह होने लगेगी, क्योंकि शूटिंग के लिए बेहतर जगहों में से उत्तराखंड भी शामिल है। फिल्मों की अधिक शूटिंग होने से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
देहरादून में बीते एक महीने से चल रही बालीवुड फिल्म ‘बूंदी रायता’ की शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन ब्लेसिंग फार्म में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की वादियां इतनी खूबसूरत हैं कि यहां से जाने का मन नहीं करता। उत्तराखंड की पहचान प्राकृतिक सौंदर्य के रूप में तो है ही, साथ ही यहां रहने वालों की सादगी और अपनेपन ने उन्हें खासा प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में मौका देने की बात हो या कलाकारों की अन्य समस्या पार्लियामेंट में वह इन मुद्दों को हमेशा ही उठाते आए हैं।
देवभूमि आकर करूंगा सीएम धामी का प्रचार
गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर वह शूटिंग के बाद उत्तर प्रदेश जाएंगे और स्टार प्रचारक के तौर पर तीन महीने तक भाजपा का प्रचार करेंगे। इसके बाद वह विशेष रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रचार के लिए उत्तराखंड आएंगे और उनके साथ रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कहा कि उन्हें अभी से ही जीत की उम्मीद नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को विश्वनाथ कोरिडोर का उद्घाटन किया और क्षेत्र को गंदगी से आजाद किया।

फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए करेंगे बात
अभिनेता रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री से फिल्म बूंदी रायता को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने को लेकर वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म, वेबसीरीज में आपत्तिजनक दृश्य न हो इसका सभी को प्रयास करना चाहिए, जिससे दर्शक उसे परिवार के बीच बैठकर देख सकें।
मानवता की सीख को दर्शाती फिल्म है ‘बूंदी रायता’
टीवी सीरियल भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री शिल्पा शिदे फिल्म बूंदी रायता में अभिनेता हिमांश कोहली की बहन सिम्मी का किरदार निभा रही हैं। शिल्पा शिंदे ने कहा कि यह फिल्म मानवता की सीख को दर्शाती है। कहा कि उन्हें उत्तराखंड में प्रकृति के बीच स्वच्छ हवा के बीच रहने का मौका मिलना सौभाग्य है।
जिंदगी में मेहनत और ईमानदारी के दिन लंबे चलते हैं
रवि किशन ने युवाओं को जिंदगी की सीख के टिप्स दिए। कहा कि वर्तमान में लोग जिंदगी में शाटकर्ट से चलना पसंद करते हैं, जो शुरू में अच्छी लगती है, लेकिन अंत बुरा हो जाता है। वहीं, जो लोग कठिन परिश्रम और इमानदारी से कार्य कर आगे बढ़ते हैं उनकी जिंदगी अलग ही होती है। मनुष्य में ईमानदारी, मेहनत, माता पिता की सेवा करना, देश प्यार और स्वयं विश्वास, दूसरों की मदद के गुण होने चाहिए।

चल रही है शूटिंग
बालीवुड फिल्म ‘बूंदी रायता’ की शूटिंग सोमवार को दून में पथरीबाग चौक स्थित ब्लेसिंग फार्म में हुई। जिसमें अभिनेता रवि किशन और शिल्पा शिंदे के कोर्ट मैरिज के बाद परिवार के बीच रिसेप्शन के कई दृश्य फिल्माए गए। इससे पहले बूंदी रायता के दृश्य बन्नू स्कूल रेसकोर्स में भी फिल्माए गए। जहां रवि किशन बुलेट वाहन चलाते नजर आए। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने भी फिल्म कलाकारों से साथ फोटो खिंचवाई। राधिका जी फिल्म्स के बैनर तले निर्देशक कमल चंद्रा की फिल्म ‘बूंदी रायता’ में अभिनेता हिमाश कोहली, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन व अभिनेत्री सोनाली सहगल, शिल्पा शिंदे मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *