एसजीआरआर पीजी कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता, लक्ष्मी और स्वालिहा रहे प्रथम

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परिषद की ओर से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय भारत के विभिन्न त्योहार था। इस मौक़े पर छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 50 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक रंगोली को बनाने के लिये दो दो छात्रों को जगह निर्धारित की गयी थी। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में प्रो. एचवी पंत एवं प्रो. पूनम शर्मा रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी शर्मा एवं स्वालिहा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर दो रंगोलियों का चयन हुआ इसमें तनुश्री- शिप्रा एवं वत्सला-सलोनी विजेता बने। तृतीय स्थान पर हिमानी एवं अकांशा की रंगोली रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे उपस्थित
इस अवसर प्रो संदीप नेगी, प्रो राकेश ढोंडियाल, प्रो मेहरबान गोसाई, प्रो सुमंगल नेगी, प्रो राज बहादुर, डॉ अनीता मनोरी ध्यानी, डॉ श्यामवीर, डॉ अनिता मालियान, डॉ महेश कुमार,डॉ आनंद कुमार, डॉ हरीश जोशी, प्रो ए पी सिंह तथा सांस्कृतिक सचिव डॉ अनुराधा वर्मा उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।