दून में 16 दिसंबर से होगा रामलीला का मंचन, महिला कलाकार करेंगी अभिनय
देहरादून में सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द के तत्वाधान में भव्य रामलीला का आयोजन 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें महिला कलाकार अभिनय करेंगी। हर दिन रामलीला का मंचन अपराह्न 2:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक सरस्वती विहार ब्लॉक सी अजबपुर खुर्द होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज सरस्वती विहार विकास समिति की एक बैठक हुई। इसमें समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि हम सबके लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि जहां एक तरफ राम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में राम भगवान का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा है। वहीं, सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन में क्षेत्र की समस्त मातृशक्ति का विशेष सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान उपाध्यक्ष, कैलाश राम तिवारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, मूर्ति राम बिजलवान, आचार्य सुशांत जोशी, जयप्रकाश सेमवाल, गिरीश चंद डियुडी, जयपाल सिंह बर्तवाल, सी एम पुरोहित, गोविंद सिंह मेहर, बीना असवाल, संगीता सेमवाल, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, रेखा डंगवाल, कुसुम पटवाल,राजेश्वरी नेगी, मधु गुसाई, मंजू सेमवाल, सोना राणा, उमा चौहान,शांति बिष्ट, विद्या भंडारी, पुष्पा ममगाईं, गब्बर सिंह केतुरा, कुंदन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




