कार्यालय विधायक राजपुर, पूर्व लगाने से परहेज कर रहे हैं ये पूर्व विधायक
देहरादून में राजपुर विधानसभा से विधायक रह चुके कांग्रेस नेता राजकुमार अपने नाम के आगे पूर्व लिखने से शायद परहेज कर रहे हैं। हो सकता है उन्हें इस बात का इतंजार है कि अगला चुनाव जीत जाएंगे। ऐसे में पूर्व लिखने से परहेज ही किया जाए। तभी तो उनके कैंप कार्यालय पर शीशे की दीवार के ऊपर मोटे मोटे अक्षरों में कार्यालय विधायक राजपुर लिखा आज भी नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के उत्तराखंड प्रभारी राजकुमार राजपुर विधानसभा से विधायक रहे। वर्ष 2017 के चुनाव में वह भाजपा के प्रत्याशी खजानदास से पराजित हो गए। चुनावों में हारजीत चलती रहती है और वह अगले चुनाव की तैयारी में तभी से जुटे हैं। क्षेत्र में उनके कैंप कार्यालय से ही विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। लोग समस्याएं लेकर आते हैं और वह संबंधित विभागों में लोगों को लेकर जाते हैं और निस्तारण का प्रयास करते हैं।
इन पूर्व विधायक के कार्यालय में पूर्व शब्द गायब देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा। उनके कार्यालय में अभी भी विधायक लिखा हुआ है। गत दिवस वहां दून चिकित्सालय के सफाई कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उपनल के माध्यम से लगभग 150 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। वे उपनल के माध्यम से लगभग 2009 व उससे भी पहले से सेवा दे रहे हैं। अब उन्हें ठेका प्रथा के माध्यम से निकाला जा रहा है। इससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
इस संबंध में उन्होंने पूर्व विधायक को ज्ञापन भी दिया। कहा कि कोरोनाकाल में जान को जोखिम में डालकर उन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा की। उसकी एवज में उन्हें सेवाओं से बाहर किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को पर्याप्त दस्ताने, मास्क एवं सफाई उपकरण तक नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं उपनल की ओर से 13000 वेतन दिया जा रहा है। अब वेतन मे भी कटौती की जा रही है।
इस पर पूर्व विधायक राजकुमार ने सफाईकर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द सफाईकर्मियों के समस्याओं के निदान के लिए दून चिकित्सालय का घेराव किया जायेगा। अगर सफाईकर्मियों की मांगो को पूरा नहीं किया गया तो हमे सभी अन्य विभागों के सफाईकर्मियों को भी साथ लेकर आंदोलन का स्वरूप बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष डॉ. बिजेंद्र पाल, पार्षद निखिल कुमार, संजय, तरुण आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।