राजस्थान कांग्रेस की फिर बढ़ी टेंशन, सचिन पायलट 11 जून को कर सकते हैं नया ऐलान
राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब फिर से कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर आ रही है। अब बताया जा रहा है कि सचिन पायलट की ओर से कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के अनुसार पार्टी से नाराज चल रहे सचिन पायलट जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। खबरों के अनुसारसचिन पायलट 11 जून को इसकी घोषणा कर सकते हैं। 11 जून को उनके पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। हालांकि, उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि पायलट अभी भी अपनी मांगों के जवाब के लिए कांग्रेस नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बताया निराधार
राजस्थान में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट की ओर से अलग पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया है। मीणा ने कहा कि सचिन पायलट का कांग्रेस छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं। दो नेताओं (गहलोत और पायलट) ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात की है। हम सब मिलकर लड़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, मीणा पायलट खेमे से हैं और 2020 के विद्रोह के दौरान मानेसर में उनके साथ थे। उन्होंने कहा, हर साल 11 जून को हम सभी राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हैं। वह एक किसान नेता थे। हर साल एक शोक सभा आयोजित की जाती है और इस साल भी ऐसा ही होगा। उन्होंने ये भी कहा कि पायलट के दूसरी पार्टी बनाने की अटकलें निराधार हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सचिन पायलट की ये है मांग
सचिन पायलट ने राजस्थान की अपनी ही सरकार को भाजपा की वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम हाल के दिनों में दिया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी नेता के साथ समझौते के कारण वसुंधरा राजे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पायलट के आरोपों का बीजेपी ने जोरदार खंडन किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया का इंतजार
सचिन पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि वो पार्टी नेतृत्व से निश्चित प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि पायलट का मुख्य ध्यान भ्रष्टाचार से मुकाबला करना और परीक्षा के पेपर लीक सहित युवाओं की गंभीर चिंताओं को दूर करना है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके करीबी सूत्रों के हवाले से कहा है कि वह (पायलट) पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, गेंद अभी पार्टी नेतृत्व के पाले में है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।