उत्तराखंड में बारिश का क्रम हुआ धीमा, 18 अगस्त से फिर पकड़ेगी रफ्तार, कई जिलों में तीन दिन का यलो अलर्ट

आज के मौसम का हाल
मंगलवार 16 अगस्त की सुबह से ही देहरादून सहित आसपास के कई इलाकों में धूप और बादल दोनों ही हैं। एक दिन पहले 15 अगस्त को भी अधिकांश देहरादून सूखा निकल गया था। इससे फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं तेज बौछार पड़ सकती हैं। हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
17 अगस्त को राज्यभर में बारिश की संभावना है। कई जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार पड़ सकती है। पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर और मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी तरह का मौसम 20 अगस्त तक रहेगा। 18 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, 19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, 20 अगस्त को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
मंगलवार 16 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 11 बजे देहरादून का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद 17 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आएगी। 20 अगस्त को और गिरावट के साथ अधितम तापमान 27 डिग्री के करीब पहुंच सकता है। इसके बाद 21 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री से लेकर 31 डिग्री के बीच रह सकता है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।