उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का दौर, कल से कई जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी, गर्मी से मिलेगी हल्की राहत
आज के मौसम का हाल
आज बुधवार 17 अगस्त की सुबह देहरादून सहित आसपास के इलाकों में धूप खिल गई थी। आज पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं तेज बौछार हो सकती है। अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आज के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
18 अगस्त से बारिश का क्रम कुछ तेज हो सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 21 अगस्त तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार और अन्य जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 18 अगस्त को नैनीताल और बागेश्वर जिले में, 19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, पौड़ी जिले में, 20 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 अगस्त के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि हम देहरादून के तापमान की बात करें तो बुधवार 17 अगस्त की सुबह करीब पौने 11 बजे तापमान 28 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। अगले दिन 19 अगस्त को भी इसी तरह का तापमान रह सकता है। इसके बाद 20 अगस्त को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है। यानि कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 के करीब होगा। इसके बाद 21 अगस्त से लेकर 24 अगस्त के बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के करीब रह सकता है।