उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश से प्रदेश के तापमान में आई गिरावट, कल बारिश का ओरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पिछले तीन दिन से पर्वतीय जिलों में बारिश हो रही है। बारिश का ये क्रम आगे भी जारी रहेगा। साथ ही कल तीन मई से मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होगी।

गिर रहा है तापमान
पर्वतीय जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू होने से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट आई है। मैदानी इलाके जो 39 डिग्री तापमान पर तप रहे थे, अब वहां अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में 22 से 28 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया।
रविवार को भी हुई कई इलाकों में बारिश
उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के बाद हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की। मैदानों में भी बादलों का डेरा है। रविवार की शाम को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी के साथ ही टिहरी और देहरादून में भी कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बौछार पड़ीं। कुमाऊं में भी बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हुई।
आज का मौसम
उत्तराखंड में आज यानि कि सोमवार दो मई को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। गरज के साथ बारिश होगी और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। ऐसे में आज का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल का ओरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने कल तीन मई के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर शेष जिलों के पर्वतीय क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है। आकाशीय बिजली चमकने, गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना है। ये हवा बढ़कर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार भी पकड़ सकती है। ऐसे में तूफान से बिजली गुल होने, पेड़ गिरने, फसल को नुकसान होने की घटनाओं की भी आशंका है। बिजली उपकरण इस दौरान बंद रखने के साथ ही पेड़ों से दूर रहने, सुरक्षित स्थानों पर रहने, घर की खिड़की और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है।
आगामी मौसम का हाल
चार मई को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष भागों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्र में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में इस दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच मई को भी इसी तरह का मौसम रह सकता है। छह मई को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में इस दिन मौसम शुष्क रह सकता है।