देशभर में आफत मचा रही है बारिश, बाढ़ जैसे हालात, उत्तराखंड में पांच दिन पड़ेंगे भारी, ओरेंज अलर्ट
देशभर में अब बारिश आफत मचाने लगी है। यूपी, एमपी, गुजरात, हरियाणा के कई जिलों में जनजीव अस्त-व्यस्त है। उत्तराखंड में भी पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से रास्ते बंद हो रहे हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। नदियां, नाले उफान पर हैं। देशभर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। बारिश की वजह से कहीं सड़कें धंस गई हैं, तो कई जगहों पर लोग अपने घर में ही फंस गए। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। कई राज्यों में बारिश की वजह से येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में भी 12 जुलाई तक राज्यभर में ओरेज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही नदी नालों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है। आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका के मद्देनजर बारिश के दौरान घरों से बाहर ना निकलने या सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जुलाई तक झमाझम बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा केरल के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लद्दाख, गुजराज में भी झमाझम बारिश और तूफान की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप.हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण और केरल में बिजली, तूफान और मूसलाधार बारिश के आसार है। साथ ही महाराष्ट्र में भी यही है। इसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया।
उत्तराखंड में मौसम का हाल
उत्तराखंड में शुक्रवार आठ जुलाई की सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 12 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। कहीं कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश होगी। कहीं आकाशीय बिजली भी चकमने की संभावना है। ऐसे में पूरे राज्यभर में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
लगातार बारिश के चलते देहरादून का तापमान भी गिर गया है। शुक्रवार आठ जुलाई की सुबह साढ़े दस बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। इसी तरह का तापमान 15 जुलाई तक रहेगा। इस बीच 10 से 12 जुलाई को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 28 डिग्री रह सकता है। वहीं, 14 व 15 जुलाई को न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 24 डिग्री हो सकता है। 15 जुलाई तक देहरादून के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।